Get Started

Today GK Current Affairs Questions September 27

6 years ago 7.4K द्रश्य
Q :  

किस कंपनी ने एक नया माइक्रो इंश्योरेंस प्लान Micro Bachat लॉन्च किया?

(A) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस

(B) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस

(C) भारतीय जीवन बीमा निगम

(D) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस

Correct Answer : C

Q :  

संदीप मोहन भटनागर और अशोक कुमार पांडे को हाल ही में इस संगठन के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था।

(A) प्रवर्तन निदेशालय

(B) आयकर विभाग

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) सी.बी.आई.सी.

Correct Answer : D

Q :  

7 वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों में किसने प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का ख़िताब जीता?

(A) श्री वी। रवि कुमार

(B) श्री गुरदीप धीमान

(C) श्री एस.एल. शांथ कुमार

(D) श्री मनीष जायसी

Correct Answer : C

Q :  

ट्रिप रक्षक बीमा पॉलिसी किसके द्वारा शुरू की गई थी;

(A) एचडीएफसी ईआरजीओ

(B) बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस

(C) टाटा ए.आई.जी.

(D) भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस

Correct Answer : A

Q :  

केंद्रीय कपड़ा मंत्री, स्मृति जुबिन ईरानी ने किस राज्य में मुगा रेशम बीज उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया?

(A) मेघालय

(B) तमिलनाडु

(C) आंध्र प्रदेश

(D) उत्तराखंड

Correct Answer : A

Q :  

पूर्व अंतरिम राष्ट्रपति और पूर्व अफगान मुजाहिदीन कमांडर का 93 वर्ष की आयु में निधन कौन था?

(A) यार मोहम्मद तोखी

(B) सिबघतुल्लाह मोजादेदी

(C) महाराम दुर्रानी

(D) अबदुल्ला हनज़ानई

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें