Get Started

शीर्ष 100 जीव विज्ञान जीके प्रश्न

2 years ago 28.6K द्रश्य
Q :  

डेंगू रोग का वाहक है

(A) एडीज मच्छर

(B) क्यूलेक्स मच्छर

(C) घरेलू मक्खी

(D) एनोफिलिज मच्छर

Correct Answer : A

Q :  

मनुष्य के शरीर की जैव—रासायनिक प्रयोगशाला है—

(A) आमाशय

(B) यकृत

(C) आंत्र

(D) वृक्क

Correct Answer : B

Q :  

मिट्टी से पानी जड़ बाल में ________ के द्वारा प्रवेश करता है।

(A) केशिका दबाव

(B) परासरण दाब

(C) जड़ का दबाव

(D) इनमे से कोई भी नहीं

Correct Answer : A

Q :  

वे पौधे जो अत्यधिक नमक वाली मिट्टी में उत्पन्न होते हैं ,क्या कहलाते हैं?

(A) जीरोफाइटा

(B) मेसोफाइटा

(C) हैलोफाइटा

(D) थैलोफाइटा

Correct Answer : C

Q :  

हाइपोग्लाइसीमिया और हाइपरग्लेसेमिया नामक शब्द निम्न में से किससे संबंधित हैं?

(A) बॉडी फैट

(B) ब्लड शुगर

(C) कैंसर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

पुष्पीय पौधों का अध्ययन किस शाखा में करते है?

(A) क्रिप्टोगेम्स

(B) फैनेरोगेम्स

(C) ब्रायोफाइट्स

(D) टेरिडोफाइट्स

Correct Answer : B
Explanation :
वनस्पति विज्ञान जीव विज्ञान की वह शाखा है जो पौधों से संबंधित है। इसमें फूलों और पेड़ों सहित पौधों के जीवन की संरचना और गुणों का अध्ययन शामिल है। इसमें पौधों का वर्गीकरण और उनके भौतिक वातावरण के साथ पौधों की अंतःक्रियाओं का अध्ययन भी शामिल है।



Q :  

किसकी खोज के कारण वॉक्स्मैन को नोबेल पुरस्कार दिया गया ?

(A) क्लोरोमाइसिटिन

(B) स्ट्रैप्टोमाइसिन

(C) निओमाइसिन

(D) पेनिसिलीन

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में कौन-सा जानवर बिना पानी पिये सबसे लम्बी अवधि तक रह सकता है ?

(A) जिराफ

(B) कंगारु चूहा

(C) कंगारु

(D) ऊँट

Correct Answer : B

Q :  

Whose discovered the first antibiotic?

(A) W. Fleming

(B) C. Waxman

(C) Louis Pasteur

(D) A. Fleming

Correct Answer : D

Q :  

हृदय का पहला प्रतिस्थापना किसके द्वारा किया गया था ?

(A) डॉ. विलियम हार्वे

(B) सर एफ. जी. हॉफकिन्स

(C) डॉ. लुई पाश्चर

(D) डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें