फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाये जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं ?
(A) मृतोपजीवी
(B) सहजीवी
(C) प्रोटोपघटनी
(D) इनमें से कोई नहीं
आनुवंशिक हेरफेर द्वारा, प्राकृतिक पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का कौन सा जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ?
(A) क्लोस्ट्रिडियम
(B) एग्रोबेक्टीरियम
(C) नाइट्रोसोमोनास
(D) स्यूडोमोनास
प्रशीतन (Refrigeration) खाद्य परिरक्षण में मदद करता है ?
(A) जीवाणुओं को मारकर
(B) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर
(C) एन्जाइम क्रिया नष्ट कर
(D) खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढंक कर
होम्योपैथी के संस्थापक कौन हैं ?
(A) लैनेक
(B) डोमैक
(C) वॉक्समैन
(D) हाइनेमैन
अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं ?
(A) उर्वरीकरण
(B) कम्पोस्टिंग
(C) किण्वनीकरण
(D) संदूषण
विटामिन-ए की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) स्कर्वी
(B) रतौंधी
(C) रिकेट्स
(D) बेरी-बेरी
लार में निम्नलिखित में से कौन सा एंजाइम मौजूद होता है?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) लैक्टेज
(D) टाइलिन
मानव शरीर का सामान्य तापमान है:
(A) 300 K
(B) 310 K
(C) 280 K
(D) 290 K
फ़ाहरेनहाईट मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है :
(A) 98
(B) 98.6
(C) 97
(D) 97.5
साइटोलॉजी है :
(A) कोशिकाओं का अध्ययन
(B) जनसांख्यिकी का अध्ययन
(C) बैक्टीरियाका अध्ययन
(D) फसलों का अध्ययन
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें