Get Started

शीर्ष 100 पर्यावरण जीके प्रश्न

3 years ago 27.8K द्रश्य
Q :  

विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2022 का विषय क्या है?

(A) आर्द्रभूमि और जलवायु परिवर्तन

(B) एक सतत शहरी भविष्य के लिए आर्द्रभूमि

(C) आर्द्रभूमि और जैव विविधता

(D) लोगों और प्रकृति के लिए आर्द्रभूमि कार्रवाई

Correct Answer : D

Q :  

एम ० एस ० स्वामीनाथन एक- 

(A) पत्रकार थे

(B) कृषि वैज्ञानिक थे

(C) पारिस्थितिकी वैज्ञानिक थे

(D) पक्षी वैज्ञानिक थे

Correct Answer : B

Q :  

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021 किसने जीता है?

(A) विद्युत मोहन

(B) वंदना शिव

(C) डॉ राजेंद्र कुमार भंडारी

(D) सोनम वांगचुक

Correct Answer : C

Q :  

'वर्षा जल संग्रहण' क्या है? 

(A) प्रयुक्त जल का संग्रह और भण्डारण

(B) वर्षा जल का जमाव और भण्डारण

(C) पानी का वितरण

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

कौन सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा हुआ है?

(A) बृहस्पति

(B) प्लूटो

(C) यूरेनस

(D) वीनस

Correct Answer : C

Q :  

अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

(A) निमिता सिंह

(B) सुनीता विलियम्स

(C) कल्पना चावला

(D) बछेंद्री पाल

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से कौन सा ग्रह सबसे गर्म ग्रह है?

(A) बुध ग्रह

(B) मंगल ग्रह

(C) पृथ्वी ग्रह

(D) शुक्र ग्रह

Correct Answer : D

Q :  

कौन सा जल प्रदूषण का स्रोत नहीं है?

(A) औद्योगिक कूड़ा

(B) रेडियोधर्मी कचरे

(C) कृषि अपशिष्ट

(D) खनन अपशिष्ट

Correct Answer : C

Q :  

इंदिरा गांधी नहर परियोजना से किस राज्य को लाभ हुआ है?

(A) केरल

(B) उत्तर प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस दिन को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) 10th जून

(B) 5th जून

(C) 20th जून

(D) 2nd जून

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें