किस नस्ल के घोड़े सर्वोत्तम माने जाते हैं ?
(A) मारवाड़ी
(B) गोमठ
(C) नाचना
(D) मालानी
कांकरेज किस पशु की प्रमुख नस्ल है ?
(A) गाय
(B) भेड़
(C) बकरी
(D) भैंस
निम्नलिखित में से किसने NFS (नेशनल फाइनेंशियल स्विच) विकसित किया?
(A) एनपीसीआई
(B) आरबीआई
(C) बैंकिंग प्रौद्योगिकी में विकास और अनुसंधान संस्थान
(D) कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है?
(A) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल
(B) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
(C) भारतीय सामान्य बीमा निगम
(D) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस
भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने का मूल सिद्धांत यह है कि वे उत्पादन लागत के लगभग ___ गुना हैं?
(A) 1.5
(B) 1.8
(C) 2.2
(D) 2.2
दूध उत्पादन के लिए बकरी की उपर्युक्त नस्ल है ?
(A) जमनापारी
(B) लोही
(C) सिरोही
(D) अलवरी
सुरती किस पशु की नस्ल है ?
(A) बकरी
(B) गाय
(C) भैंस
(D) ऊंट
दूध की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ नस्ल की भैंस मानी जाती है ?
(A) मुर्राह
(B) भदावरी
(C) जाफ़रावादी
(D) सुरती
किस नस्ल की भेड़ उत्तम किस्म की उन प्रदान करती है ?
(A) चोकला
(B) जैसलमेरी
(C) मेरिनो
(D) नाली
रमनापारी किस पशु की प्रमुख नस्ल है ?
(A) गाय
(B) भेड़
(C) बकरी
(D) भैंस
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें