किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने 'पद्मावत' की रचना की ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) शेरशाह
किसने चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को पराजित किया था ?
(A) शिवाजी
(B) महाराणा प्रताप
(C) शेरशाह
(D) इनमें से कोई नहीं
हुमायूँ का मकबरा कहा है ?
(A) दिल्ली
(B) काबुल
(C) आगरा
(D) इनमें से कोई नहीं
मुमताज महल का असली नाम था ?
(A) अर्जुमन्द बानो बेगम
(B) रोशन आरा
(C) लाडली बेगम
(D) इनमें से कोई नहीं
फैजी निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा ?
(A) दारा शिकोह
(B) बहादुरशाह
(C) अकबर
(D) हुमायूँ
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया ?
(A) 1912
(B) 1915
(C) 1918
(D) 1925
भारत की पहली मुस्लिम महिला शासक थी।
(A) नूरजँहा
(B) मिर्जा अल्तूनिया
(C) माहम अंगा
(D) रजिया सुल्तान
हर्षवर्धन के समय चीन का सम्राट कौन था?
(A) तेजोंग
(B) वू जेतियान
(C) रुइजोंग
(D) ग्वांजोंग
हर्षवर्धन को किस राजा ने हराया?
(A) पुलिकेशन II
(B) नरसिंहवर्मन I
(C) महेन्द्रवर्मन
(D) विष्णुवर्धन
द्वितीय जैन संगीति कहाँ हुई?
(A) वल्लभी
(B) वैशाली
(C) पाटलिपुत्र
(D) राजगृह
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें