Get Started

शीर्ष 100 भारतीय राजनीतिक जीके प्रश्न

2 years ago 39.3K द्रश्य
Q :  

भारत में मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर 'मतदाता रजिस्टर' का प्रभारी कौन होता है—

(A) प्रथम मतदान अधिकारी

(B) द्वितीय मतदान अधिकारी

(C) तृतीय मतदान अधिकारी

(D) पीठासीन अधिकारी

Correct Answer : A

Q :  

नीति निर्देशक तत्व का महत्त्व किसके लिए है ?

(A) नागरिक

(B) राज्य

(C) समाज

(D) संघ

Correct Answer : B

Q :  

वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तगर्त सम्पत्ति का अधिकार है एक ?

(A) मौलिक अधिकार

(B) वैधानिक अधिकार

(C) नैतिक अधिकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है ?

(A) अनुच्छेद 32

(B) अनुच्छेद 36

(C) अनुच्छेद 40

(D) अनुच्छेद 48

Correct Answer : C

Q :  

संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियाँ में से कौन-सी दल-बदल विरोधी कानून से सम्बन्धित है ।

(A) 8th

(B) 9th

(C) 10th

(D) 11th

Correct Answer : C

Q :  

संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है ?

(A) राज्यों का समूह

(B) राज्यों का फेडरेशन

(C) राज्यों का यूनियन

(D) राज्यों का कन्फेडरेशन

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय राज्यों का भाषायी आधार पर पुनर्गठन किस वर्ष किया गया था ?

(A) 1951

(B) 1956

(C) 1999

(D) 1988

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान किए गए हैं ?

(A) अनुच्छेद 12-35

(B) अनुच्छेद 5-11

(C) अनुच्छेद 1-4

(D) अनुच्छेद 36-51

Correct Answer : B

Q :  

मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) संसद

(C) लोकसभा

(D) सर्वोच्च न्यायालय

Correct Answer : B

Q :  

संविधान की छठी अनुसूची इनमें से किस राज्य में लागु नहीं होती है ?

(A) मणिपुर

(B) मेघालय

(C) असम

(D) त्रिपुरा

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें