Get Started

Top 30 Common GK Questions and Answers

2 years ago 2.1K Views
Q :  

केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है ?

(A) राहुल सचदेवा

(B) अमिताभ चौधरी

(C) हसमुख अधिया

(D) एम. राजेश्वर राव

Correct Answer : D

Q :  

असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे?

(A) आत्मारामशर्मा

(B) मोतीलाल

(C) राधेशयामशर्मा

(D) मोहनप्रकाशशर्मा

Correct Answer : A

Q :  

हीटर के तार किस चीज के बने होते है?

(A) नाइक्रोम

(B) तांबे

(C) चांदी

(D) सोने

Correct Answer : A

Q :  

विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप‘माजुली’असम के किस जिले में स्थित है?

(A) दार्जलिंग

(B) शिवासागर

(C) पातालपूरी

(D) मुनावारी

Correct Answer : C

Q :  

किसे‘ भविष्य की धातु कहा जाता है?

(A) लीड

(B) टाइटेनियम

(C) प्लेटिनम

(D) मरक्युरी

Correct Answer : B

Q :  

दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?

(A) अलाउद्दीनखिलजी

(B) शम्स-उद-दिनइल्तुतमिश

(C) मौहम्मद तुगलक

(D) बाबर

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किसमें वॉरेन हेस्टिंग्स के प्रशासनिक/न्यायिक सुधार शामिल थे?

कलकत्ता में राजस्व बोर्ड की स्थापना

जमींदारों के न्यायिक कार्यों को समाप्त करना

आपराधिक न्यायालयों में भारतीय न्यायाधीशों की नियुक्ति

नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) केवल 1 & 2

(B) केवल 2 & 3

(C) केवल 1 & 3

(D) 1, 2 & 3

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किसने सबसे प्रसिद्ध बंगाली कविता बिद्रोही लिखी है?

(A) रवींद्रनाथ टैगोर

(B) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय

(C) काजी नजरूल इस्लाम

(D) शंभुनाथ पंडित

Correct Answer : C

Q :  

गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में से ऐसा व्यक्ति कौन था, जो एक महान खगोलविज्ञानी तथा गणितज्ञ था?

(A) वागभट्ट

(B) वराहमिहिर

(C) आर्यभट

(D) भानुगुप्त

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से गुप्तवंश का वह राजा कौन था जुसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका?

(A) स्कंदगुपट

(B) कुमारगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त 2

(D) समुद्रगुप्त

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today