Get Started

टॉप 40 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

4 years ago 20.4K द्रश्य
Q :  

जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार _________ था।

(A) बसवान

(B) मंसूर

(C) ख्वाजा अब्दुस समद

(D) सैय्यद अली तबरीज़ी

Correct Answer : B

Q :  

मुहम्मद बिन कासिम ने भारत पर आक्रमण कब किया?

(A) 711

(B) 712

(C) 713

(D) 714

Correct Answer : B

Q :  

अमोघवर्ष किस वंश से संबंधित था?

(A) राष्ट्रकूट

(B) चोल

(C) चेर

(D) पांड्य

Correct Answer : A

Q :  

ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ प्रथम किसके समकालीन थीं?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

Correct Answer : A
Explanation :
एलिज़ाबेथ प्रथम (जन्म 1558-1603) अंतिम ट्यूडर सम्राट और मुग़ल सम्राट अकबर (जन्म 1556-1605) के समकालीन थे।



Q :  

अब्दुल कादिर बदायूँनी, नकीब खान और थानेश्वर किसके दरबार में थे?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

Correct Answer : A

Q :  

हमारा राष्ट्रीय चिह्न कहाँ से लिया गया है? 

(A) गया स्थित बौद्धविहार से

(B) साँची के स्तूप से

(C) सारनाथ में स्थित अशोक स्तम्भ से

(D) सिन्धुघाटी में मिले अवशेष से

Correct Answer : C

Q :  

अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है? 

(A) आगरा

(B) सिकंदरा

(C) फतेहपुर सीकरी

(D) दिल्ली

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें