Get Started

शीर्ष 50 विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर

Last year 15.9K द्रश्य
Q :  

निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने वंशानुगति के सिद्धान्तों को खोजा था ?

(A) डार्विन

(B) मेण्डल

(C) डीव्रीज

(D) लेमार्क

Correct Answer : B

Q :  

चेचक के टीके का आविष्कार किया था ?

(A) प्रीस्टले

(B) रफ्वेटिन

(C) एडवर्ड जेनर

(D) लायड

Correct Answer : C

Q :  

टोलमी (Ptolemy) पृथ्वी का सिद्धान्त है कि ?

(A) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर लगाता है

(B) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र नहीं है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर नहीं लगाता है

(C) (C) पृथ्वी परिक्रमण के साथ-साथ परिभ्रमण भी करती

(D) पृथ्वी सूर्य का उपग्रह है

Correct Answer : A

Q :  

बल्ब का आविष्कार किसने किया था ?

(A) रदरफोर्ड

(B) फ्लेमिंग

(C) एडीसन

(D) ओह्म

Correct Answer : C

Q :  

'स्ट्रेप्टोमाइसिन' की खोज किसने की ?

(A) वाक्समैन

(B) रदरफोर्ड

(C) बुशवेल

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

एक्सरे (X-Rays) का आविष्कार किसने किया था ?

(A) रदरफोर्ड

(B) न्यूटन

(C) रोन्टजेन

(D) बेयर्ड

Correct Answer : C

Q :  

सापेक्षता के सिद्धान्त की खोज किसने की थी ?

(A) आइंस्टीन

(B) एडीसन

(C) खुराना

(D) न्यूटन

Correct Answer : A

Q :  

D.N.A. की खोज किसने की थी ?

(A) प्रो. चन्द्रशेखर

(B) वाटसन एण्ड क्रीक

(C) डाल्टन

(D) खुराना

Correct Answer : C

Q :  

इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया था ?

(A) पास्कल

(B) जे. पी. एकर्ट

(C) चार्ल्स बेबेज

(D) कल्याडर. शेषथ

Correct Answer : B

Q :  

आटोहान किस आविष्कार से सम्बन्धित है ?

(A) कृत्रिम रेडियो-एक्टिवता

(B) नाभिकीय संलयन

(C) नाभिकीय विखण्डन

(D) आपेक्षिक सिद्धान्त

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें