Get Started

उत्तर प्रदेश पुलिस में 49568 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू - आज ही करे आवेदन !

5 years ago 2.0K Views

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने 19 नवम्बर 2018 को एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत पुलिस विभाग में रिक्त पड़े 49568 पदों पर बम्पर भर्ती की घोषणा की है | इसलिए जो उम्मीदवार पुलिस की नौकरी करना चाहते है उनके लिए यह सुनहरा मौका है |

ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | इन पदों से सम्बंधित योग्यता, वेतमान, और आवेदन आदि से जुडी अन्य सभी जानकारी निचे दी जारी है |

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 : कुल पद, महतवपूर्ण तिथि, ऑनलाइन आवेदन, आवेदन शुल्क, राष्ट्रीयता, शैक्षिक योग्यता, आयु, चयन प्रक्रिया

कुल पद: 

यहाँ निचे टेबल में पुलिस के कुल पदों की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है

(A) आरक्षी नागरिक पुलिस (Constable Civil Police)

श्रेणी 

पदों की संख्या 

अनारक्षित (General)

15681

अन्य पिछड़ा (OBC)

8467

अनुसुचित जाति (SC)

6585

अनुसुचित जनजाति (ST)

627

योग 

31360


(B) आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलेरी (Constable in Reserved Territorial Armed)

श्रेणी 

पदों की संख्या 

अनारक्षित (General)

9104

अन्य पिछड़ा (OBC)

4916

अनुसुचित जाति (SC)

3824

अनुसुचित जनजाति (ST)

364

योग 

18208


आरक्षी नागरिक पुलिस(Constable Civil Police) के पद पर भर्ती हेतु पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे | आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी(Constable in Reserved Territorial Armed) के पद पर भर्ती के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी पात्र होंगे | महिला अभ्यर्थी इस पद पर भर्ती हेतु पात्र नहीं है |

महतवपूर्ण तिथि:

विवरण 

तिथि 

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि

19-11-2018

आवेदन करने की अंतिम तिथि

08-12-2018

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

08-12-2018

ऑफलाइन (ई - चालान द्वारा ) आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि

10-12-2018


ऑनलाइन आवेदन कैसे करे: 

अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग   की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | ऑनलाइन आवेदन का लिंक इस पोस्ट के अंत में भी दिया  गया है |

आवेदन शुल्क:

इस भर्ती प्रक्रिया हेतु सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु 400/- (रूपये चार सौ मात्र) निर्धारित किया गया है |

राष्ट्रीयता :

भर्ती के लिए यह आवयश्क है की वह भारत का नागरिक हो | 

शैक्षिक योग्यता:

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या सरकार द्वारा प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है |

आयु : 

भर्ती के लिए यह आवश्यक है की :

1. पुरुष अभ्यर्थी ने दिनांक 01 जुलाई 2018 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करे और 22 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 1996 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए |

2. महिला अभ्यर्थी ने दिनांक 01 जुलाई 2018 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करे और 25 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 1993 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए |

चयन प्रक्रिया :

अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जायेगा |

किसी भी भर्ती में आवेदन करने से पहले उसकी अधिकारीक नोटिफिक्शन को विस्तार से जरुर पढ़ ले चाहिए| यदि आप इस भर्ती परीक्षा की ऑफिसियल नोटिफिक्शन को अधिक विस्तार से पढना चाहते है तो निचे दिए गए पीडीऍफ़ लिंक पर क्लीक करे |

Notification

Notification-UP-Police-Constable-PAC-Post.pdf

Official Website 

Click Here

Registration Link

Click Here

Login Link

Click Here


हेलो दोस्तों आपको ये पोस्ट केसे लगी, यदि आप का कोई सुझाव या शिकायत हो तो निचे कमेंट बॉक्स में मुझे जरुर बताये | इसी तरह की लेटेस्ट नोटिफिकेशन को पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.exasmbook.com के संपर्क में रहे |

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today