Get Started

बहुत महत्वपूर्ण राजस्थान जीके प्रश्न

2 years ago 3.3K द्रश्य
Q :  

राजस्थान में अंतिम राष्ट्रपति शासन की अवधि क्या थी?

(A) 15 दिसंबर,1992 - 03दिसंबर1993

(B) 1दिसंबर,1998 - 04जनवरी1999

(C) 30 अप्रैल,1977 - 21जून,1977

(D) 13 मार्च1967 - 26अप्रैल,1967

Correct Answer : A

Q :  

मेरिना खादी कहाँ की प्रसिद्ध है? 

(A) हनुमानगढ़

(B) जैसलमेर

(C) बीकानेर

(D) जोधपुर

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में राजस्थान किस क्षेत्रीय परिषद में शामिल है?

(A) उत्तरी क्षेत्र

(B) पूर्वी क्षेत्र

(C) पश्चिमी क्षेत्र

(D) दक्षिणी क्षेत्र

Correct Answer : A

Q :  

'बैलगाडी मेले' के नाम प्रसिद्ध मैला है? 

(A) श्री शीतला माता मेला

(B) गोडावाड मेला

(C) पुष्कर मेला

(D) कपिल मूनी मेला

Correct Answer : A

Q :  

घुड़ला त्यौहार किस क्षेत्र में मनाया जाता है? 

(A) मारवाड़

(B) मेवाड़

(C) शेखावाटी

(D) हाड़ोती

Correct Answer : A

Q :  

राजस्थान के रीति - रिवाजों में मौसर किसे कहा जाता है-

(A) दहेज

(B) मृत्यु - भोज

(C) गृह प्रवेश

(D) विवाह के अवसर पर प्रीति भोज

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा ( अनुसंधान संस्थान - अवस्थिति ) सुमेलित नहीं है?

(A) राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र - सेवर

(B) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान - जोधपुर

(C) राष्ट्रीय शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र - बीछवाल

(D) राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र - तिजारा

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान में कौनसी जगह पटवारी ट्रेनिंग स्कूल नहीं है?

(A) टोक

(B) कोटा

(C) अलवर

(D) चित्तौड़गढ

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान में शासन सचिवालय की स्थापना कब हुई?

(A) अप्रैल 1949

(B) अप्रैल 1950

(C) नवम्बर 1949

(D) नवम्बर 1950

Correct Answer : A

Q :  

किस वर्ष में राजस्थान राज्य महिला आयोग की स्थापना हुई?

(A) 1996

(B) 1997

(C) 1998

(D) 1999

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें