Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न - 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर

2 years ago 2.8K द्रश्य

करंट अफेयर्स जीके प्रश्न, सामान्य ज्ञान सेक्शन को हल करने में काफी सहायक होते हैं। प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत करंट अफेयर्स में जीके से संबंधिस सभी टॉपिक्स के लेटेस्ट घटनाओं पर आधारित प्रश्नों को शामिल किया जाता है। जैसा की SSC CGL, IBPS, पटवारी परीक्षाएं नज़दीक है, तो मेरी सलाहनुसार आपको करंट अफेयर्स प्रश्नों का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहिए।

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

इसलिए, यहां मैं इस ब्लॉग के माध्यम से साप्ताहिक करंटअफेयर्स प्रश्न-उत्तर2021 (16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर) लेकरआया हुं,  जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं। वीकली जीके प्रश्न, जो की हर सप्ताह हम कुछ नये जीके प्रश्नों के साथ प्रदान करते हैं। अत: छात्र बिना समय गवाए निम्न करंटअफेयर्स प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।

पिछले सप्ताह के करेंट अफेयर्स का अभ्यास करने के लिए  GK Current Affairs पर क्लिक करें।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021    

  Q :  

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने इस वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

(A) 6.5 प्रतिशत

(B) 9.5 प्रतिशत

(C) 4.5 प्रतिशत

(D) 5.5 प्रतिशत

Correct Answer : B

Q :  

विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) जनवरी के दूसरे सोमवार

(B) अक्टूबर के दूसरे गुरुवार

(C) मार्च के दूसरे मंगलवार

(D) अगस्त के दूसरे गुरुवार

Correct Answer : B
Explanation :
विश्व दृष्टि दिवस प्रतिवर्ष अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है, यह एक वैश्विक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य अंधापन और दृष्टि बाधिता की ओर ध्यान आकर्षित करना है। इस वर्ष यह 12 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस है जिसका विषय है- काम करते समय अपनी आंखों से प्यार करें।



Q :  

केंद्र सरकार ने हरियाणा राज्य के किस शहर में हेली हब बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी है?

(A) पानीपत

(B) फरीदाबाद

(C) अम्बाला

(D) गुरुग्राम

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से किस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को ‘ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप’ के लिए इस साल प्रतिष्ठित ‘सीके प्रहलाद’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

(A) सत्य नडेला (माइक्रोसॉफ्ट सीईओ)

(B) सुंदर पिचाई (गूगल सीईओ)

(C) मार्क जकरबर्ग (फेसबुक सीईओ)

(D) अरविंद कृष्णा (आईबीएम सीईओ)`

Correct Answer : A

Q :  

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के स्कूलों को सैनिक स्कूल सोसायटी से संबद्धता (affiliation) के लिए अपनी मंजूरी दी?

(A) 120

(B) 150

(C) 100

(D) 180

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, जारी Global Hunger Index 2021 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(A) 100th

(B) 101st

(C) 104th

(D) 107th

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, कौन भारतीय व्यक्ति वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) के नए चेयरमैन बने है?

(A) प्रदीप जिंदल

(B) अरुण सेठी

(C) रणवीर गोस्वामी

(D) सज्जन जिंदल

Correct Answer : D

Q :  

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में निम्न में से किसे नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है?

(A) अशोक कुमार

(B) मीरा मोहंती

(C) प्रमोद अग्रवाल

(D) मोहन सेठ

Correct Answer : B
Explanation :

सही उत्तर मीरा मोहंती है। मीरा मोहंती को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।


Q :  

निम्न में से किस देश ने दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन लॉन्च की?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) जर्मनी

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : C

Q :  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

(A) Amit Khare

(B) सत्येंद्रनाथ राय

(C) गिरीश कुमार मिश्रा

(D) दीपक गुप्ता

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें