Get Started

साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (10 जुलाई से 16 जुलाई)

4 years ago 7.4K द्रश्य
Q :  

प्रतिवर्ष पुरे भारत में 29 जून को ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ किनके जन्मदिवस पर मनाया जाता है?

(A) श्रीनिवास रामानुजन्

(B) प्रशांत चंद्र महालनोबिस

(C) सत्येन्द्र नाथ बोस

(D) समरेन्द्र नाथ रॉय

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस फुटबॉल टीम ने यूरोपीय चैम्पियनशिप 2020 जीती है?

(A) ओमान

(B) इटली

(C) कनाडा

(D) इंग्लैंड

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में किस देश ने चीन, थाईलैंड, कोरिया और तीन अन्य देशों से तांबे के कुछ उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी नहीं लगाने का फैसला किया है?

(A) नेपाल

(B) बांग्लादेश

(C) भारत

(D) पाकिस्तान

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य के 6 बार के किस पूर्व मुख्यमंत्री का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) जयराम ठाकुर

(B) वीरभद्र सिंह

(C) शांता कुमार

(D) प्रेम कुमार धूमल

Correct Answer : B

Q :  

3स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किस नए मंत्रालय का गठन किया गया है?

(A) स्वरोजगार मंत्रालय

(B) संप्रभुता मंत्रालय

(C) सहकारिता मंत्रालय

(D) निदान मंत्रालय

Correct Answer : C

Q :  

विश्व जूनोज दिवस (World Zoonoses Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाया है?

(A) जनवरी10

(B) 12 मार्च

(C) 6 जुलाई

(D) मई 20

Correct Answer : C

Q :  

फिलीपींस में मनीला के पास किस ज्वालामुखी के फटने की संभावना है?

(A) मायोन

(B) ताल

(C) पार्कर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें