Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 13 नवंबर से 19 नवंबर

2 years ago 2.6K द्रश्य
Q :  

फीफा वर्ल्ड कप 2022 निम्न में से किस देश में आयोजित होने वाला है?

(A) चीन

(B) कतर

(C) नेपाल

(D) इराक

Correct Answer : D
Explanation :

२०२२ फीफा विश्व कप (2022 FIFA World Cup) फीफा विश्व कप प्रतियोगिता का २२वाँ संस्करण अनुसूचित किया गया था। यह क़तर में २० नवंबर से १८ दिसंबर २०२२ तक खेला गया था। फुटबॉल के इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप किसी अरब देश में आयोजित किया गया। २००२ फीफा वर्ल्ड कप के बाद यह पहला वर्ल्ड कप था जो एशिया में आयोजित किया गया।


Q :  

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने बयान के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए वर्ष 2030 तक दुनिया को मीथेन उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कटौती का लक्ष्य जरुर हासिल कर लेना चाहिए?

(A) 15 प्रतिशत

(B) 38 प्रतिशत

(C) 30 प्रतिशत

(D) 27 प्रतिशत

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में किस देश ने भारत की वायु-रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारत को S-400 मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू कर दी है?

(A) रूस

(B) जापान

(C) चीन

(D) पाकिस्तान

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को प्लेटो फुटवियर ब्रांड ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?

(A) राहुल द्रविड़

(B) वीरेन्द्र सहवाग

(C) अनिल कुंबले

(D) हरभजन सिंह

Correct Answer : A

Q :  

हिंदी की किस प्रख्यात लेखिका का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) नासिरा शर्मा

(B) ममता कालिया

(C) मृणाल पाण्डे

(D) मन्नू भंडारी

Correct Answer : D

Q :  

कोलंबिया के एक पूरे शहर का सफाया करने वाला कौन-सा ज्वालामुखी अब फिर सक्रिय हो गया है?

(A) एलबुर्ज

(B) मोनालोआ

(C) नेवाडो डेल रुइज़

(D) माउंट एटना

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में किस देश ने अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान हासिल की है?

(A) भारत

(B) रूस

(C) चीन

(D) जापान

Correct Answer : C
Explanation :

लगभग एक-तिहाई वृद्धि के साथ चीन विश्वव्यापी सूची में शीर्ष पर उभरा। चीन की संपत्ति 2000 में केवल 7 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2020 में 120 ट्रिलियन डॉलर हो गई। यह 20 वर्षों में 113 ट्रिलियन डॉलर की छलांग का प्रतीक है, जिससे देश को निवल संपत्ति के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका से आगे निकलने में मदद मिली।


Q :  

अफगानिस्तान के निम्न में से किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) राशिद खान

(B) मोहम्मद नबी

(C) रहमत शाह

(D) असगर अफगान

Correct Answer : D

Q :  

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत का राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

(A) संजय सुधीर

(B) राहुल सचदेवा

(C) मोहन अग्निहोत्री

(D) कमल प्रसाद

Correct Answer : A

Q :  

_________ अंतरिक्ष में चलने वाली पहली चीनी महिला अंतरिक्ष यात्री बनीं।

(A) च्यो दय्यु

(B) आह लाम

(C) वांग यापिंग

(D) बाओझाई चू हुआ

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें