Get Started

साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (14 अगस्त से 20 अगस्त)

4 years ago 7.0K द्रश्य
Q :  

भारत इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) -2021 की इस वर्ष की बैठक का विषय क्या है?

(A) डिजिटलाइजेशन

(B) डिजिटल भुगतान की शुरुआत

(C) टेक डिजी-इंडिया

(D) डिजिटल इंडिया के लिए समावेशी इंटरनेट

Correct Answer : D

Q :  

आरबीआई ने उन बैंकों पर जुर्माना लगाने की घोषणा की है जहां एटीएम में नकदी खत्म हो जाती है। योजना किस तारीख से लागू होगी?

(A) दिसंबर 01, 2021

(B) नवंबर 01, 2021

(C) सितंबर 01, 2021

(D) अक्टूबर 01, 2021

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किस राज्य में निवेशक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाहन स्क्रैपिंग नीति का शुभारंभ किया?

(A) पंजाब

(B) गुजरात

(C) दिल्ली

(D) असम

Correct Answer : B

Q :  

विश्व अंग दान दिवस (World Organ Donation Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) मार्च 10

(B) मई 12

(C) 25 दिसंबर

(D) 13 अगस्त

Correct Answer : D

Q :  

भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में कितने स्थान पर पहुंच गए हैं?

(A) 4th

(B) 2nd

(C) 3rd

(D) 7th

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय टीम को वर्ष 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले निम्न में से किस क्रिकेटर ने 28 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?

(A) पृथ्वी शॉ

(B) सूर्यकुमार यादव

(C) उन्मुक्त चंद

(D) ईशान किशन

Correct Answer : C

Q :  

गुजरात सरकार ने अपने राज्य के मौजूदा प्रोजेक्ट लायन के लिए केंद्र सरकार की ओर से कितने  करोड़ रुपये की सहायता मांगी है?

(A) 1,000 करोड़

(B) 2,000 करोड़

(C) 3,000 करोड़

(D) 4,000 करोड़

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें