Get Started

साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (17 जुलाई से 23 जुलाई)

4 years ago 8.1K द्रश्य
Q :  

विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 12 मार्च

(B) अप्रैल 20

(C) अगस्त 10

(D) 17 जुलाई

Correct Answer : D

Q :  

किस देश ने अपने चांगजियांग परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आधिकारिक तौर पर दुनिया के पहले वाणिज्यिक मॉड्यूलर छोटे रिएक्टर ‘लिंगलोंग वन’ का निर्माण शुरू कर दिया है?

(A) जापान

(B) चीन

(C) रूस

(D) इराक

Correct Answer : B

Q :  

ओलंपिक खेलों की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता को जज करने के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय का नाम बताइए। 

(A) श्रीकांत किदाम्बी

(B) दीपक काबरा

(C) आभास झा

(D) मोहित बघेल

Correct Answer : B

Q :  

यशपाल शर्मा का हाल ही में निधन हो गया। वह एक ____________ थे।

(A) खगोलविद

(B) कॉमेडियन

(C) वकील

(D) क्रिकेटर

Correct Answer : D

Q :  

भारत के भीम यूपीआई को हाल ही में किस देश में लॉन्च किया गया है?

(A) जापान

(B) चीन

(C) रूस

(D) भूटान

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) परवेज मुशर्रफ

(B) ममनून हुसैन

(C) आसिफ अली जरदारी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के स्वास्थ्य मंत्रालयों बीच एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

(A) बांग्लादेश

(B) रूस

(C) पाकिस्तान

(D) डेनमार्क

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें