Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 28 अगस्त से 03 सितंबर

4 years ago 7.4K द्रश्य
Q :  

हर वर्ष 29 अगस्त को पुरे भारत में “राष्ट्रीय खेल दिवस” किनके जन्मदिवस पर मनाया जाता है?

(A) बलबीर सिंह सीनियर

(B) मेजर ध्यानचंद

(C) के. डी. जाधव

(D) राजीव गाँधी

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, कौन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के नए प्रमुख बने है?

(A) तेजपाल शर्मा

(B) रमेश गोयल

(C) संजय अरोड़ा

(D) अरविन्द सिंह

Correct Answer : C

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए न्यायाधीश नियुक्त किए गये है?

(A) प्रणय वर्मा

(B) अजीत नांदेड

(C) रमन भटनागर

(D) अमित प्रजापति

Correct Answer : A

Q :  

किस फिनटेक फर्म द्वारा "12% क्लब" ऐप लॉन्च किया गया है?

(A) फोनपे

(B) पेटीएम

(C) भारतपे

(D) पॉलिसी बाजार

Correct Answer : C

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के नए चेयरमैन बने है?

(A) पीके गोस्वामी

(B) एचएस शुक्ला

(C) जेबी महापात्रा

(D) आरजे पांडे

Correct Answer : C

Q :  

किस देश की सरकार ने हाल ही में, बच्चों के लिए सप्ताह में केवल 3 घंटे गेम खेलने का नियम बनाया है?

(A) अमेरिका

(B) चीन

(C) रूस

(D) जापान

Correct Answer : B

Q :  

किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, युवाओं के लिए “मेरा काम मेरा मान” नामक योजना शुरू की है?

(A) उत्तराखंड

(B) बिहार

(C) उत्तरप्रदेश

(D) पंजाब

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें