Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 30 अक्टूबर से 05 नवंबर

4 years ago 5.3K द्रश्य
Q :  

नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कितने करोड़ लोगों का कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं है?

(A) 40 करोड़

(B) 65 करोड़

(C) 15 करोड़

(D) 85 करोड़

Correct Answer : A

Q :  

UIDAI ने भारत सरकार से किस बिल से छूट की मांग की है?

(A) भारतीय जन सुरक्षा बिल

(B) भारतीय डाटा बिल

(C) व्यक्तिगत डाटा संरक्षण बिल

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस राज्य ने भारत के सबसे बड़े सुगंधित उद्यान का उद्घाटन किया है?

(A) उत्तराखंड

(B) पंजाब

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) असम

Correct Answer : A

Q :  

भारत में, राष्ट्रीय एकता दिवस या नेशनल यूनिटी डे प्रत्येक वर्ष __________ को मनाया जाता है।

(A) 31 अक्टूबर

(B) 30 अक्टूबर

(C) 29 अक्टूबर

(D) 28 अक्टूबर

Correct Answer : A

Q :  

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने 28 अक्टूबर को अफ़ग़ानिस्तान के लिए मानवीय सहायता के तौर पर कितनी राशि की घोषणा की है?

(A) 144 मिलियन डॉलर

(B) 244 मिलियन डॉलर

(C) 44 मिलियन डॉलर

(D) 84 मिलियन डॉलर

Correct Answer : A

Q :  

फेसबुक कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कंपनी का नाम बदलकर क्या कर दिया है?

(A) META

(B) ETA

(C) GAVE

(D) FACE

Correct Answer : A

Q :  

पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का नया निदेशक (परियोजना) निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राहुल सचदेवा

(B) अनिल कुमार सिंह

(C) प्रकाश कुमार अग्निहोत्री

(D) राजीव रंजन झा

Correct Answer : D

Q :  

एशिया हेल्थ 2021 का आयोजन _________ द्वारा किया गया था?

(A) CII

(B) NITI

(C) AIIMS

(D) NABARD

Correct Answer : A

Q :  

2021 विश्व सोरायसिस दिवस (2021 World Psoriasis Day) की थीम क्या है?

(A) Informed

(B) Let's get CONNECTED

(C) Psoriasis Inside Out

(D) Uniting for action

Correct Answer : D

Q :  

राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2020 में किस राज्य ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?

(A) गुजरात

(B) केरल

(C) राजस्थान

(D) कर्नाटक

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें