Get Started

साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (31 जुलाई से 06 अगस्त)

4 years ago 7.3K द्रश्य
Q :  

01 से 07 अगस्त का पहला सप्ताह, प्रत्येक वर्ष इनमें से किस अवलोकन को समर्पित है?

(A) विश्व भ्रष्टाचार विरोधी सप्ताह

(B) विश्व एलर्जी सप्ताह

(C) विश्व पर्यटन सप्ताह

(D) विश्व स्तनपान सप्ताह

Correct Answer : D

Q :  

2021 के प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?

(A) अजीम प्रेमजी

(B) दिलीप सांघवी

(C) शिव नादर

(D) साइरस पूनावाला

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किसने टोक्यो ओलंपिक के महिला बैडमिंटन एकल में चीन की ही बिंगजियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता है?

(A) साइना नेहवाल

(B) श्रीकांत किदाम्बी

(C) सानिया मिर्जा

(D) पीवी सिंधु

Correct Answer : D

Q :  

विश्व मास्टर्स स्वर्ण पदक विजेता ट्रैक-एंड-फील्ड खिलाड़ी का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया।

(A) मान कौर

(B) सूरत सिंह माथुर

(C) डिंग्को सिंह

(D) अनिरुद्ध जगन्नाथ

Correct Answer : A

Q :  

एलआईसी सीएसएल ने निम्नलिखित में से किस बैंक के साथ सह-ब्रांडेड RuPay क्रेडिट कार्ड - एलआईसी सीएसएल 'Lumine' प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड और एलआईसी सीएसएल 'Eclat' के दो वेरिएंट लॉन्च करने के लिए भागीदारी की है?

(A) एसबीआई

(B) आईडीबीआई

(C) केनरा बैंक

(D) यस बैंक

Correct Answer : B

Q :  

हंगेरियन ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीता है?

(A) लुईस हैमिल्टन

(B) सेबस्टियन वेट्टेल

(C) मैक्स वेरस्टैपेन

(D) इस्टेबैन ओकॉन

Correct Answer : D

Q :  

किस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता ग्रहण की है?

(A) चीन

(B) जर्मनी

(C) फ्रांस

(D) भारत

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें