किस राज्य सरकार ने अपनी खुद की पुलिस ऐप और ई-एफआईआर सेवा शुरू की है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) पंजाब
(C) गोवा
(D) गुजरात
किस दूरसंचार कंपनी ने भारत के पहले 5G निजी नेटवर्क का सफल परीक्षण पूरा किया है?
(A) भारती एयरटेल
(B) रिलायंस कम्युनिकेशंस
(C) वोडाफोन इंडिया
(D) टाटा टेलीसर्विसेज
बैडमिंटन टूर्नामेंट 'सिंगापुर ओपन 2022 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
(A) रेचानॉक इंथानॉन (थाईलैंड)
(B) पीवी सिंधु (भारत)
(C) मिशेल लियू (कनाडा)
(D) साइना कावाकामी (जापान)
13वें पीटर्सबर्ग जलवायु संवाद का आयोजन किस शहर में किया गया है?
(A) नई दिल्ली
(B) बर्लिन
(C) पेरिस
(D) टोक्यो
किस सामान्य बीमा कंपनी ने मोटर बीमा ओन डैमेज पॉलिसियों के लिए एक ऐड-ऑन सुविधा ‘Pay as you Drive’ लॉन्च की है?
(A) बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस
(B) गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस
(C) चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस
(D) भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस
भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक किसे माना जाता है, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(A) ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल
(B) राहुल सचदेवा
(C) मोहन अग्निहोत्री
(D) संजय त्रिपाठी
भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
(A) राहुल सचदेवा
(B) राजीव रंजन तिवारी
(C) विशाल त्रिपाठी
(D) मुस्तफिजुर रहमान
चंद्र दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 20 जुलाई
(B) 15 जुलाई
(C) 14 जुलाई
(D) 21 जुलाई
निम्नलिखित में से कौन गूगल पैरेंट अल्फाबेट इंक के बोर्ड में शामिल हुआ है?
(A) आर्थर डी. लेविंसन
(B) टिम कुक
(C) एलेक्स गोर्स्की
(D) मार्टी शावेज़
41वां विला डी बेनास्क इंटरनेशनल शतरंज ओपन टूर्नामेंट किसने जीता है?
(A) मैग्नस कार्लसन
(B) डी गुकेश
(C) अलीरेज़ा फ़िरोज़ा
(D) अरविंद चितंबरम
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें