भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा किस राज्य में पूरी तरह से चालू किया गया है?
(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) तेलंगाना
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) जुलाई के पहले शनिवार
(B) मार्च के पहले रविवार
(C) अगस्त के पहले सोमवार
(D) दिसंबर के पहले मंगलवार
निम्न में से किसने 'मिस इंडिया वर्ल्ड 2022' का खिताब अपने नाम कर लिया है?
(A) शिनाता चौहान
(B) प्रज्ञा अय्यागरी
(C) गार्गी नंदी
(D) सिनी शेट्टी
किस सुरक्षा बल ने हाल ही में “ऑपरेशन नारकोस” के तहत 7.40 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों के उत्पादों को बरामद किया है?
(A) सशस्त्र सीमा बल
(B) रेलवे सुरक्षा बल
(C) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
(D) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
हाल ही में बंगाली फिल्म के किस निर्देशक का 92 साल की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया?
(A) तरुण मजूमदार
(B) रवि एच कश्यप
(C) बलजीत सिंह देओ
(D) दिवा साह
भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने 05 जुलाई 2022 को किस पद से इस्तीफा दे दिया?
(A) रक्षामंत्री
(B) Finance Minवित्त मंत्रीister
(C) गृहमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए बूस्टर डोज के अंतर को 9 महीने से घटाकर कितने महीने कर दिया है?
(A) 2 महीने
(B) 3 महीने
(C) 4 महीने
(D) 6 महीने
किस देश के अधिकारियों ने वरोआ माइट (Varroa mites) नामक संभावित विनाशकारी परजीवी प्लेग को रोकने के प्रयास में पिछले दो हफ्तों में लाखों मधुमक्खियों को मार डाला है?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भूटान
किस देश में सरकार ने देश में भीषण सूखे को देखते हुए पो नदी के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है?
(A) चीन
(B) इटली
(C) नेपाल
(D) ईरान
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार निम्न में से किसे दिया गया है?
(A) स्मृति ईरानी
(B) राजनाथ सिंह
(C) अमित शाह
(D) प्रहलाद सिंह पटेल
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें