हाल ही में, 28 जनवरी, 2022 को महान स्वतंत्रता सेनानी “लाला लाजपत राय” की कौनसी जयंती मनाई गयी है?
(A) 153th
(B) 157th
(C) 163th
(D) 178th
हाल ही में, किसे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) का नया चेयरमैन & प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) नवीन रामकृष्णन
(B) प्रदीप सिंह रावत
(C) प्रेम सिंह राठौर
(D) पुष्प कुमार जोशी
हाल ही में, जारी वर्ष 2021 की ‘भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक’ में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) 89th
(B) 94th
(C) 85th
(D) 78th
किस मंत्रालय ने ‘India’s Women Unsung Heroes’ नामक कॉमिक बुक जारी की है?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) संस्कृति मंत्रालय
अनिल अवाचट किस भाषा के लेखक थे?
(A) मराठी
(B) गुजराती
(C) तेलुगु
(D) मलयालम
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान चरणजीत सिंह का संबंध किस खेल से था?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) वॉलीबॉल
एयर इंडिया को टाटा संस ने किस सौदे की कीमत पर अधिग्रहित किया है?
(A) 12,000 करोड़ रुपये
(B) 14,000 करोड़
(C) 16,000 करोड़ रुपये
(D) 18,000 करोड़ रुपये
हाल ही में, 26 जनवरी 2022 को पुरे भारत में कौनसा गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया गया है?
(A) 73rd
(B) 74th
(C) 75th
(D) 77th
हाल ही में, आंध्रप्रदेश सरकार ने 13 नए जिलों के गठन को मंजूरी दी है, अब राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर हो जाएगी?
(A) 24
(B) 26
(C) 29
(D) 33
हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित पूर्व भारतीय खिलाड़ी “चरणजीत सिंह” का 91 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) बैडमिंटन
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें