Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 अप्रैल 05 से 11 अप्रैल

2 years ago 3.9K Views

जैसा की आप जानते हैं की करंट अफेयर सामान्य ज्ञान का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में वर्तमान समय में करंट अफेयर से सम्बंधित प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं | इस सेक्शन के तहत आप सभी विद्यार्थी संयुक्त राष्ट्र महासभा, यूट्यूब चैनल, भारतीय रिजर्व बैंक, कोरोना वायरस  विश्व स्वास्थ्य दिवस, एशियाई विकास बैंक, सतलज-यमुना लिंक राजनैतिक पार्टी, ऐतिहासिक घटनाओ, महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, ग्रैमी अवॉर्ड, कर्नाटक नवीकरणीय ऊर्जा नीति एवं देश विदेश से  संबंधित घटनाओ का अध्ययन कर आप करंट अफेयर सेक्शन को मजबूत बना सकते  हैं |

करेंट अफेयर्स प्रश्न

यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए नवीनतम और नियमित विषयों से संबंधित साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 (05 अप्रैल से 11 अप्रैल) साझा कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। जीके सेक्शन के तहत ये करेंट अफेयर्स प्रश्न आपके लिए किसी भी परीक्षा को क्रैक करने में बहुत मददगार होंगे।

पिछले सप्ताह के करेंट अफेयर्स का अभ्यास करने के लिए  GK Current Affairs पर क्लिक करें।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022    

  Q :  

प्रतिवर्ष ‘रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI)’ का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 05 अप्रैल

(B) 07 अप्रैल

(C) 01 अप्रैल

(D) 10 अप्रैल

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, कौन IPL क्रिकेट में अब तक के सबसे ज्यादा विकेट (171) लेने वाले गेंदबाज बने है?

(A) एन्ड्रू टॉय

(B) जसप्रीत बुमराह

(C) मोहम्मद शमी

(D) ड्वेन ब्रावो

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, किसने BBC Indian Sportswoman of The Year 2021 पुरस्कार जीता है?

(A) मीराबाई चानूं

(B) कोनेरू हम्पी

(C) पीवी सिंधु

(D) शेफाली वर्मा

Correct Answer : A

Q :  

प्रतिवर्ष “राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas)” कब मनाया जाता है?

(A) 08 मार्च

(B) 25 मार्च

(C) 30 मार्च

(D) 29 मार्च

Correct Answer : C

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, ‘पुनीत गोयनका’ की जगह BARC India के नए अध्यक्ष बने है?

(A) वेणुगोपाल शर्मा

(B) अरविन्द दिनकर

(C) शशि सिन्हा

(D) रघु चावला

Correct Answer : C

Q :  

64वें ग्रैमी अवार्ड्स 2022 में किस एल्बम को "एल्बम ऑफ द ईयर" पुरस्कार मिला है?

(A) Leave the Door Open

(B) Love for Sale

(C) We Are

(D) Mohabbat

Correct Answer : C

Q :  

क्वीन ऑफ़ फायर” नामक एक नया उपन्यास किसने लिखा है, जो झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी पर केंद्रित है?

(A) प्रकाश कुमार सिंह

(B) देविका रंगचारी

(C) सागरिका घोष

(D) आकाश कंसल

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कॉन्फ़्रेंस रूम उत्पाद निर्माता "पॉली" का अधिग्रहण किया है जिसका लक्ष्य एक पूर्ण हाइब्रिड कार्य बनना है?

(A) Intel

(B) HP

(C) Samsung

(D) Google

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय रिजर्व बैंक ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अर्थोपाय अग्रिम (WMA) की सीमा _____________ निर्धारित की है।

(A) 25,000 करोड़ रूपए

(B) 47,010 करोड़ रूपए

(C) 50,000 करोड़ रूपए

(D) 75,000 करोड़ रूपए

Correct Answer : B

Q :  

64वें ग्रैमी अवार्ड्स 2022 में किस एल्बम को "रिकॉर्ड ऑफ़ द ईयर" पुरस्कार मिला है?

(A) Call Me If You Get Lost

(B) We Are

(C) Leave the door open

(D) Medicine at Midnight

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today