Get Started

वर्ल्ड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

4 years ago 8.6K द्रश्य
Q :  

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 3 जून

(B) 5 जून

(C) 7 जून

(D) 1 जून

Correct Answer : B
Explanation :

1. हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है।

2. इसका उद्देश्य मानव जाति को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना होता है।

3. पहली बार 1973 में आयोजित, यह समुद्री प्रदूषण, अधिक जनसंख्या, ग्लोबल वार्मिंग, सतत विकास और वन्यजीव अपराध जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का एक मंच रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस सार्वजनिक पहुंच के लिए एक वैश्विक मंच है, जिसमें सालाना 143 से अधिक देशों की भागीदारी होती है।

4. मानव पर्यावरण की संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुद्दा उठा। इसके बाद 5 जून 1973 को कई देशों ने पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। आपको नीचे सूचीबद्ध पर्यावरण दिवस तथ्यों को पढ़ना चाहिए।


Q :  

विश्व थायराइड दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 28 अप्रैल

(B) 25 मई

(C) 18 मई

(D) 12 अप्रैल

Correct Answer : B

Q :  

किस देश के कामी रीता शेरपा ने रिकॉर्ड 24वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की ?

(A) भूटान

(B) भारत

(C) चीन

(D) नेपाल

Correct Answer : D

Q :  

विश्व की पहली महिला क्रिकेट पत्रिका कौन सी है ?

(A) क्रिकवीमेनज़ोन

(B) क्रिकज़ोन

(C) फीमेलज़ोन

(D) वीमेनज़ोन

Correct Answer : B

Q :  

अफ्रीका की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई ?

(A) नेस्पेर्स

(B) रेम्ग्रो

(C) फर्स्टरैंड

(D) जूमिया

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें