Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विश्व इतिहास GK प्रश्न-उत्तर

Last year 112.8K द्रश्य
Q :  

क्रिस्टोफर कोलंबस कहाँ का था?

(A) वेनिस

(B) जिनेवा

(C) स्पेन

(D) पुर्तगाल

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने कूटनीतिक संबंध सुदृढ़ करने के लिए 1972 में चीन का दौरा किया था?

(A) रिचर्ड निक्सन

(B) जार्ज बुश (सीनियर)

(C) डी. आइजनहावर

(D) जे.एफ. केनेडी

Correct Answer : A

Q :  

शीत युद्ध का अभिप्राय क्या है?

(A) पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव

(B) पूँजीवादी और साम्यवादी दुनिया के बीच वैचारिक दुश्मनी

(C) महा शक्तियों के बीच तनाव

(D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer : A

Q :  

चीन की मुक्ति के समय चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अध्यक्ष कौन था?

(A) झाउ एनलाइ

(B) डेंग जिआओपिंग

(C) माओ जिडोंग

(D) लिउ शावकी

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय आजादी के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) हेरॉल्ड विल्सन

(B) विंस्टन चर्चिल

(C) क्लिमेंट एटली

(D) मैकमिलन

Correct Answer : C

Q :  

मार्क्सवादी भौतिकवाद किसके विचार से आया?

(A) हेगल

(B) फ्यूअरबैच

(C) डार्विन

(D) ऐन्जिल्स

Correct Answer : C

Q :  

प्रथम विश्वयुद्ध में जापान किसकी ओर से लड़ा?

(A) किसीकी ओर से नहीं, वह तटस्थ था।

(B) यूनाइटेड किंगडम के खिलाफ जर्मनी के साथ

(C) अपनी ओर से रूस के खिलाफ

(D) जर्मनी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस लड़ाई में नेपोलियन फ्रांस की अंतिम हार हुई?

(A) ट्राफलगर की लड़ाई

(B) वागराम की लड़ाई

(C) पिरामिड की लड़ाई

(D) ऑस्टरलिट्ज की लड़ाई

Correct Answer : A

Q :  

प्रसिद्ध चित्रकार पैब्लो पिकासो निम्नलिखित में से क्या थे?

(A) फ्रेंच

(B) इटालियन

(C) फ्लेमिश

(D) स्पैनिश

Correct Answer : D

Q :  

अमेरिका स्वतंत्रता की घोषणा किसके सिद्धांतों पर आधारित थी?

(A) असैन्य (सिविल) अधिकार

(B) नैतिक अधिकार

(C) विधिक अधिकार

(D) नैसर्गिक अधिकार

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें