SSC पुनर्निर्धारित परीक्षा दिनांक 2020 - नया कैलेंडर जारी

4 years ago 10.7K Views
ssc reschedule exam dates 2020- new calendar released

प्रिय उम्मीदवारों,

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए हर साल लाखों छात्र उपस्थित होते हैं। लेकिन, इस वर्ष भारतीय सरकार ने दुनियाभर में चल रहें कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण परीक्षाओं को अपने कार्यक्रम से स्थगित कर दिया था और देश को एक लॉकडाउन के तहत रखा था। 

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने SSC CGL, CHSL, JE, CPO, JHT, Steno और चयन पद परीक्षा की तिथियों का संशोधित शेड्यूल 1 जून, 2020 को जारी कर दिया है। परीक्षा की तारीखें SSC की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं। समग्र स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने एसएससी परीक्षाओं की अस्थायी तारीखों की घोषणा करने का निर्णय लिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरण द्वारा परीक्षा से संबंधित निम्नलिखित तिथियों की जांच कर सकते हैं:-

री-शेड्यूल परीक्षा 2020: जारी किया गया कैलेंडर

क्र.सं.

परीक्षा का नाम

परीक्षा की तिथि

1.

संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2)  स्तर परीक्षा 2019 (टियर- I)

17.08.2020-21.08.2020, 24.08.2020-27.08.2020

2.

जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा (पेपर- I), 2019

01.09.2020-04.09.2020

3.

चयन पद परीक्षा 2020- चरण VIII

07.09.2020-09.09.2020

4.

स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2019

10.09.2020-12.09.2020

5.

दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफ परीक्षा (पेपर- I) -2020

29.09.2020-01.10.2020, 05.10.2020

6.

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्रध्यापक परीक्षा (पेपर I) -2020

05.10.2020

7.

संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- II) -2019

14.10.2020-17.10.2020

नोट – 

1. परीक्षा तिथि से संबंधित उपरोक्त लिस्ट Covid-19 महामारी से निपटने के लिए समय-समय पर जारी शर्तों और सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है।

2. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रुप से कर्मचारी चयन आयोग(SSC) की वेबसाइट देखें। 

SSC  द्वारा  परीक्षा तिथियों के लिए जारी किये गये नए कैलेंडर को जांचने के लिए यहां क्लिक करें - SSC री-शेड्यूल परीक्षा 2020

Choose from these tabs.