POPULAR

घड़ी एक ऐसा यंत्र हैं, जो घण्टे, मिनिट तथा सेकण्ड में समय के अंतराल को व्यक्त करता हैं घड़ी गोल आकृति की होती हैं जिसमें समय बताने के लिए सुइयाँ लगी होती हैं। साथ ही लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं मे रीजनिंग सेक्शन में घड़ी की समस्याएं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
एक घड़ी जो कि समान रूप से बढ़ती है मंगलवार के अपराहन् 1 बजे एक मिनट धीमी है तथा आने वाले शुक्रवार के पूर्वाहन् 1 बजे दो मिनट तेज हो जाती है । इसने सही समय कब दिखाया था ?
1.1K 0 6141eb9c56320f13fbc87455