Get Started

प्राचीन भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Last year 6.7K द्रश्य
Q :  

भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

(A) बिपिन चंद्र पाल

(B) वल्लभभाई पटेल

(C) सुभाष चंद्र बोस

(D) भगत सिंह

Correct Answer : C

Q :  

शाह आलम बहादूरशाह 1707 में किसका उत्तराधिकारी बना 

(A) जहाँगीर

(B) औरंगजेब

(C) हुमायूँ

(D) अकबर

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किस अधिनियम के द्वारा ईस्ट इंडिया कम्पनी का चाय एवं चीन के साथ व्यापार के एकाधिकार को समाप्त कर दिया गया?

(A) 1773 का रेग्लूलेटिंग एक्ट

(B) पिट्स इंडिया एक्ट 1784

(C) 1813 का चार्टर एक्ट

(D) 1833 का चार्टर एक्ट

Correct Answer : C

Q :  

"देशबंधु" का शीर्षक है-

(A) रबींद्रनाथ टैगोर

(B) सी. आर. दास

(C) बी. सी. पाल

(D) बी. आर. अम्बेडकर

Correct Answer : B

Q :  

मदन मोहन मालवीय को 'महामना' की उपाधि किसने दी?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) महात्मा गांधी

Correct Answer : D

Q :  

किसने भारत सरकार अधिनियम, 1935 को बंधन के एक नए चार्टर के रूप में वर्णित किया?

(A) बी. आर. अम्बेडकर

(B) महात्मा गांधी

(C) राजेंद्र प्रसाद

(D) पं. जवाहर लाल नेहरू

Correct Answer : D

Q :  

मराठा और केसरी दो मुख्य समाचार पत्र थे जो निम्नलिखित लोगों द्वारा शुरू किए गए थे?

(A) लाला लाजपत राय

(B) गोपाल कृष्ण गोखले

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) मदन मोहन मालवीय

Correct Answer : C

Q :  

1883 ई में_________द्वारा पेश किया गया इल्बर्ट बिल प्रस्तावित विवादास्पद कदम था।

(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स

(B) लॉर्ड रिपन

(C) लॉर्ड डलहौजी

(D) लॉर्ड कर्जन

Correct Answer : B
Explanation :

सही उत्तर यूरोपीय लोगों के मुकदमे के संबंध में भारतीय मजिस्ट्रेटों पर लगाई गई अयोग्यताओं को हटाना है। इल्बर्ट बिल का मसौदा सर कर्टेने इल्बर्ट द्वारा 9 फरवरी 1883 को लॉर्ड रिपन के वायसराय काल के दौरान तैयार किया गया था।


Q :  

________ने महाकाव्य रामचरितमानस की रचना की थी।

(A) वाल्मीकि

(B) वेद व्यास

(C) विष्णु शर्मा

(D) तुलसीदास

Correct Answer : D

Q :  

रावी नदी का वैदिक नाम क्या है?

(A) कालिंदी

(B) पारूशिनी

(C) शुतुद्री

(D) अस्किनि

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें