प्रथम 19 प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का औसत क्या है ।
(A) 130
(B) 133.5
(C) 124
(D) 127.5
तीन संख्याएँ इस प्रकार है कि, पहली दो संख्याओं का औसत 2, अंतिम दो संख्याओं का औसत 3 तथा पहली और अंतिम संख्या का औसत 4 है, तो तीनों संख्याओं का औसत बराबर है।
(A) 3
(B) 2.5
(C) 2
(D) 3.5
एक कक्षा के तीन वर्गों A, B और C में 100 छात्र है । इन तीनों वर्गों का औसत अंक 84 है । वर्ग A व B का औसत अंक 87.5 तथा A का 70 था, तो वर्ग A में छात्रों की संख्या थी ।
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 35
20 छात्रों का औसत वजन 89.4 kg अंकित किया गया । बाद में ज्ञात हुआ कि एक मान 87 kg के स्थान पर 78 kg अंकित किया गया । सही औसत वजन ज्ञात करें?
(A) 89.55 kg
(B) 89.85 kg
(C) 88.95 kg
(D) 89.25 kg
तीन सँख्याओं में, प्रथम सँख्या, द्वितीय सँख्या की दो गुनी तथा तृतीय सँख्या की तीन गुनी है । यदि तीनों सँख्याओं का औसत 49.5 है, तो प्रथम तथा तृतीय सँख्या का अन्तर ज्ञात करें ?
(A) 39.5
(B) 41.5
(C) 54
(D) 28
If you have any doubts regarding Average topic, you can ask me in the comment sections.
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें