Get Started

बेसिक जीके प्रश्न 2022

3 years ago 5.5K द्रश्य
Q :  

निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा पार्क तैरता हुआ नेशनल पार्क है?

(A) नमदाफा

(B) सिमलीपाल

(C) एराविकुलम

(D) केयबुल लामजाओ

Correct Answer : D

Q :  

_______ का अन्य नाम सोमेटोट्रापिन है।

(A) पाचक रस

(B) हास्य गैस

(C) आसँू गैस

(D) वृद्धि हार्माने

Correct Answer : D

Q :  

सिकंदर ने भारत पर ________ में हमला किया था।

(A) 467 BC

(B) 323 BC

(C) 454 BC

(D) 326 BC

Correct Answer : D

Q :  

फिनलैंड के एक विद्यार्थी द्वारा प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स को किसने विकसित किया?

(A) बारबरा लिस्कोव

(B) लीनस टॉवाल्ट्‌स

(C) लियोनार्ड एम. एडलमैन

(D) लेस्ली लैमपोर्ट

Correct Answer : B

Q :  

2019 में जापान में चुनाव जीतने वाला पहला भारतीय कौन है?

(A) चरणदीप सिंह

(B) योगेन्द्र पुराणिक

(C) किशोर कैफली

(D) पीयूष जिंदल

Correct Answer : B

Q :  

चेंजिंग इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) नरेन्द्र मोदी

(B) शशि थरूर

(C) ए. पी. जे अब्दुल कलाम

(D) मनमोहन सिंह

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा झरना भारत का सबसे ऊँचा झरना है, जो कि शारावती नदी से निकलता है?

(A) धुआंधार झरना

(B) अथिराप्पिली झरना

(C) जोग झरना

(D) दूधसागर झरना

Correct Answer : C

Q :  

पियानोवादक के रूप में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए अमेरिकी रियलिटी शो, ‘द वल्र्ड्‌स बेस्ट’ 2019 किसने जीता?

(A) लिडियन नादस्वरम

(B) स्टीफेन देवासी

(C) उत्सव लाल

(D) अनिल श्रीनिवासन

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में कौन-सा क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है?

(A) तालचेर

(B) रामपुर

(C) येल्लांदू

(D) झरिया

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें