भारत की पहली पूर्ण अवधि वाली ‘टॉकी’ फिल्म कौन-सी थी?
(A) शिरीन फरहाद
(B) भक्त प्रह्वाद
(C) इंद्रसभा
(D) आलम आरा
डीआरडीओ द्वारा डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप लॉन्च परिसर से मार्च 2019 में किए एंटी-सैटेलाइट मिसाइल टेस्ट का नाम क्या है?
(A) मिशन आकाश
(B) मिशन अंतरिक्ष
(C) मिशन सूर्यमण्डल
(D) मिशन शक्ति
निम्नलिखित में से किसे मई 2019 में समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण (NBSA) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था?
(A) जस्टिस ए के सीकरी
(B) जस्टिस मदन लोकुर
(C) जस्टिस आदर्श कुमार गोयल
(D) जस्टिस एच एल दत्तू
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में सबसे बड़ा नदी द्वीप है?
(A) दीवर द्वीप
(B) दीव द्वीप
(C) माजुली द्वीप
(D) गुंडू द्वीप
निम्नलिखित में से कौन-सा एक Xलिंक्ड, रिसेसिव डिसऑर्डर है जो फंक्शन प्लाज्मा क्जॉटिंग फैक्टर VIII (FVIII) की कमी के कारण होता है, जो वंशागत हो सकता है या सहज उत्तराधिकार से उत्पन्न हो सकता है?
(A) मल्टीपल माइलोमा
(B) ल्यूकेमिया
(C) वीनस थ्राम्े बोसीस
(D) हीमोफिलिया
उस समुद्र का नाम बताइए जो एशिया और अफ्रीका को अलग करता है जैसे मिस्र और सूडान को अफ्रीकी तरफ और सऊदी अरब को एशियाई तरफ।
(A) कैस्पियन सागर
(B) काला सागर
(C) लाल सागर
(D) भूमध्य सागर
मई 2019 तक, निम्नलिखित में से किस देश ने पुरुषों की हॉकी प्रतियोगिता में सर्वाधिक ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते हैं?
(A) स्पेन
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) पाकिस्तान
(D) भारत
निम्नलिखित में से जनसंख्या के मामले में भारत का कौन-सा पड़ोसी देश सबसे छोटा है?
(A) अफगानिस्तान
(B) मलदीव
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
निम्नलिखित में से किसने ‘2019 ऑस्ट्रेिलयन आपे न’ टेनिस टूर्नामटें में महिला एकल खिताब जीता?
(A) केरोलाइन वोजनियाक्की
(B) एंजेलिक केर्बर
(C) एलीना स्वीटॉलिना
(D) नाओमी ओसाका
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें