Get Started

रसायन विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर

Last year 2.6K द्रश्य
Q :  

परमाणु संरचना का मॉडल किसने विकसित किया?

(A) बोहर और रदरफोर्ड

(B) वोल्टा

(C) ऐल्फ्रेड नोबेल

(D) फैराडे

Correct Answer : A

Q :  

किस तत्व का परमाणु भार मानक के रूप में लिया जाता है

(A) कार्बन

(B) सोना

(C) हीलियम

(D) ऑक्सीजन

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन परमाणु संरचना के सिद्धांतों से संबंधित नहीं था?

(A) जॉन डाल्टन

(B) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(C) नील्स हेनरी डेविड बोहर

(D) जे चैडविक

Correct Answer : D
Explanation :

सही उत्तर जे चैडविक है। परमाणु संरचना में प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन होते हैं। परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन होते हैं। जे चैडविक परमाणु मॉडल से जुड़े नहीं थे जबकि शेष तीन परमाणु मॉडल से जुड़े थे।


Q :  

हीलियम परमाणु जब इलेक्ट्रॉन खोता है तब वह यह बनता है:

(A) ऋणात्मक हीलियम आयन

(B) प्रोटॉन

(C) अल्फा कण

(D) धनात्मक हीलियम आयन

Correct Answer : D

Q :  

हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है?

(A) 4

(B) 2

(C) 3

(D) 1

Correct Answer : C

Q :  

द्रव्यमान संख्या किसका योग है?

(A) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन

(B) केवल प्रोटॉन

(C) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन

(D) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन दाता परमाणु नहीं है ?

(A) फॉस्फोरस

(B) एंटीमनी

(C) आर्सेनिक

(D) ऐल्युमिनियम

Correct Answer : D

Q :  

समान तत्व के सभी आइसोटोप में क्या होता है?

(A) भिन्न परमाणविक क्रमांक और भिन्न परमाणविक संहति

(B) भिन्न परमाणविक क्रमांक और एक जैसा परमाणविक संहति

(C) एक जैसी परमाणविक क्रमांक किन्तु भिन्न परमाणविक संहति

(D) एक जैसी परमाणविक क्रमांक और एक जैसा परमाणविक संहति

Correct Answer : C

Q :  इलेक्ट्रॉन का प्रतिकण क्या है?

(A) पॉजिट्रान

(B) प्रोटोन

(C) एल्फा-पार्टिकल

(D) बीटा-पार्टिकल

Correct Answer : A
Explanation :
पॉज़िट्रॉन इलेक्ट्रॉन का प्रतिकण है। पॉज़िट्रॉन में इलेक्ट्रॉन के समान विश्राम द्रव्यमान (m0) होता है लेकिन विपरीत चार्ज, एक सकारात्मक प्राथमिक चार्ज होता है। संघनित पदार्थ में, प्रत्येक पॉज़िट्रॉन बहुत कम समय (10−10–10−9 s) में γ-किरणें देने वाले एक इलेक्ट्रॉन के साथ नष्ट हो जाता है।



Q :  

किसी गैस का आण्विक द्रव्यमान कितना होता है?

(A) उसके वाष्पदाब से दोगुना

(B) उसके वाष्पदाब के बराबर

(C) उसके वाष्पदाब से आधा

(D) उसके वाष्पदाब से असम्बद्ध

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें