Get Started

करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2024

Last year 146.2K द्रश्य
Q :  

भारतीय सेना ने किस स्थान पर उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा को सक्रिय किया है?

(A) सियाचिन

(B) कारगिल

(C) लेह

(D) शिमला

Correct Answer : A

Q :  

ग्लोबल क्लीन एनर्जी एक्शन फोरम में भाग लेने के लिए अमेरिका में संयुक्त मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेगा?

(A) जितेंद्र सिंह

(B) देवेंद्र सिंह राणा

(C) मनोज सिन्हा

(D) पीयूष गोयल

Correct Answer : A

Q :  

वर्ष 2020 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) हेमा मालिनी

(B) पूनम ढिल्लों

(C) उदित नारायण

(D) आशा पारेख

Correct Answer : D

Q :  

भारत के किस राज्य में पहली बार जनजातियों पर ज्ञानकोष के पांच संस्करण जारी किये गए है?

(A) झारखंड

(B) छत्तीसगढ़

(C) ओडिशा

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : C

Q :  

तेलंगाना सरकार की प्रदेश मेंघरों तक नल से पेयजल पहुंचाने के किस मिशन योजना को केंद्र सरकार ने पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है?

(A) मिशन भगीरथ योजना

(B) मिशन गंगा योजना

(C) मिशन महादेव योजना

(D) मिशन राजीव योजना

Correct Answer : A

Q :  

देश में पहली बार राज्य गदा जोड़ी (मुग्दर) चैम्पियनशिप का आयोजन कहा पर किया जायेगा?

(A) भोपाल

(B) जयपुर

(C) दिल्ली

(D) लखनऊ

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय क्रिकेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में कौनसा स्थान हासिल कर लिया है?

(A) 2nd

(B) 3rd

(C) 4th

(D) 5th

Correct Answer : A

Q :  

सरकार ने हाल ही में किस संस्थान पर 5 वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया?

(A) पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया

(B) इसरो

(C) कांग्रेस

(D) भारतीय जनता पार्टी

Correct Answer : A

Q :  

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया नाम क्या रखा गया?

(A) शहीदेआजम

(B) चंद्रशेखर आजाद

(C) महात्मा गांधी

(D) शिवाजी

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय गायिका लता मंगेशकर जी की 93वें जयंती पर किसने ‘लता: ए लाइफ इन म्यूजिक’ शीर्षक से उनकी जीवनी को प्रकाशित करने की घोषणा की है?

(A) टाइगर रैंडम हाउस इंडिया

(B) पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया

(C) कमेलिओन रैंडम हाउस इंडिया

(D) व्हेल रैंडम हाउस इंडिया

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें