हाल ही में किसे उनकी कृति ‘मालवा के भित्तिचित्र’ के लिए राष्ट्रीय स्तर नवाजा गया?
(A) रामगोपाल वर्मा
(B) नर्मदा प्रसाद उपाध्याय
(C) श्रवण कुमार
(D) दिलीप वर्जानी
विश्व भर में भाषा के को समझने के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 25 सितंबर
(B) 19 सितंबर
(C) 30 सितंबर
(D) 15 सितंबर
हाल ही में 100 पैसा पेमेंट ऐप किस सुविधा के लिए लॉच किया गया है?
(A) डिजिटल कारोबार और डिजिटल लेनदेन
(B) डिजिटल अर्थव्यवस्था और डिजिटल रोजगार
(C) डिजिटल अर्थव्यवस्था और डिजिटल लेनदेन
(D) रोजगार एवं अर्थव्यवस्था
एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और किस बैंक के बीच एमओयू हस्ताक्षरित में दुधारू पशु खरीदने पशु पालकों को ऋण मिलेगा?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) यूनाइटेड बैंक
(D) रिजर्व बैंक
किस कंपनी ने हाल ही में देश की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो ईवी पेश की?
(A) टाटा मोटर्स
(B) मारुती सुजुकी मोटर्स
(C) अशोका मोटर्स
(D) बेंज मोटर्स
उज्जैन में स्थित महाकाल कॉरिडोर अब किस नाम से जाना जाएगा?
(A) माता पारवती चौक
(B) गणेश चौक
(C) श्री महाकाल लोक
(D) विष्णु चौक
सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने किसे देश के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया है?
(A) शाहरुख़ खान
(B) मोहम्मद युशुफ
(C) आमिर खुसरो
(D) क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में निर्मित चौक का नाम किस नाम से रखा?
(A) मोहम्मद रफी चौक
(B) आशा भोषलें चौक
(C) लता मंगेशकर चौक
(D) मुकेश चौक
केंद्र सरकार ने किसे नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है?
(A) अनिल चौहान
(B) विराट शर्मा
(C) राजीव चौहान
(D) मेनका सिंह
भारत-बांग्लादेश के बीच की नदी जल के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है?
(A) गंगा नदी
(B) कुशियारा नदी
(C) यमुना नदी
(D) कैलाश नदी
Get the Examsbook Prep App Today