भारत में इंजीनियर दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 11 सितंबर
(B) 14 सितंबर
(C) 12 सितंबर
(D) 15 सितंबर
राजस्थान में चल रहे ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ के तहत हाल ही में भीलवाड़ा में भी इस अभियान की शुरुआत की गई यह अभियान किससे सम्बंधित है?
(A) खानों में मिलावट
(B) चारे में मिलावट
(C) शिक्षा में मिलावट
(D) तेल में मिलावट
किस साइकिल चालक ने हाल ही में लेह से मनाली तक 475 किलोमीटर की दूरी 29.18 घंटे 21 सेकेंड में पूरी करके पुराने रिकॉर्ड 35.32 घंटे रिकॉर्ड को तोड़ा?
(A) रॉबिन उथप्पा
(B) सोजर्ड मारिन
(C) आदिल तेली
(D) शाहिद खान
लोकतंत्र का अंतर्राष्ट्रीय दिवस सितंबर में किस दिनांक को मनाया जाता है?
(A) 11 सितंबर
(B) 15 सितंबर
(C) 14 सितंबर
(D) 12 सितंबर
किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है?
(A) सोजर्ड मारिन
(B) शाहिद खान
(C) रॉबिन उथप्पा
(D) मुमताज बेगम
“विल पावर: द इनसाइड स्टोरी ऑफ द इनक्रेडिबल टर्नअराउंड इन इंडियन वूमेन हॉकी” नामक एक नई पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई जिसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया जाएगा?
(A) शाहिद खान
(B) मुमताज बेगम
(C) सोजर्ड मारिन
(D) लीजा सेन
दो दिवसीय केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(A) चेन्नई
(B) पुणे
(C) नई दिल्ली
(D) अहमदाबाद
किस देश ने एक कानून पारित किया जिसमें खुद को एक निवारक परमाणु हमले करने की अनुमति दी गई?
(A) मंगोलिया
(B) उत्तर कोरिया
(C) रूस
(D) दक्षिण कोरिया
डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने?
(A) नीरज चोपड़ा
(B) चिराग शेट्टी
(C) राहुल जाखड़
(D) मैराज अहमद खान
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) संजय कुमार वर्मा
(B) आदिल सुमरिवाला
(C) पीटर एल्बर्स
(D) अनुज पोद्दार
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें