Get Started

करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2024

Last year 146.0K द्रश्य
Q :  

भारत किस वर्ष G20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा?

(A) 2022

(B) 2024

(C) 2023

(D) 2025

Correct Answer : C

Q :  

निजी क्षेत्र की पोस्ट हार्वेस्ट कृषि प्रबंधन कंपनी नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एनसीएमएल) इंडिया ने किसे हाल ही में एमडी और सीईओ नियुक्त किया?

(A) विक्रम बत्रा

(B) निहाल सिंह

(C) अमित शाह

(D) संजय गुप्ता

Correct Answer : D

Q :  

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक किस बहुभाषी ऐप के साथ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता किया?

(A) गूगल-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप

(B) माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप

(C) अमेजन-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप

(D) रिलायंस-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा केंद्रीय मंत्रालय राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार (National Metallurgist Award) प्रदान करता है?

(A) इस्पात मंत्रालय

(B) विद्युत मंत्रालय

(C) गृह मंत्रालय

(D) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

Correct Answer : A

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण-दक्षिण सहयोग दिवस (International Day for South-South Cooperation) कब मनाया जाता है?

(A) 11 सितंबर

(B) 14 सितंबर

(C) 12 सितंबर

(D) 13 सितंबर

Correct Answer : C

Q :  

आईसीसी द्वारा हाल ही में जारी की गई ताजा रैंकिंग के अनुसार बल्लेबाज विराट कोहली किस स्थर पर है?

(A) 15th

(B) 16th

(C) 20th

(D) 17th

Correct Answer : A

Q :  

आयुर्वेद दिवस 2022 की थीम (विषय) क्या है?

(A) हर रोज़ हर घर आयुर्वेद

(B) हर घर आयुर्वेद

(C) हर दिन आयुर्वेद

(D) हर दिन हर घर आयुर्वेद

Correct Answer : D

Q :  

रोमानिया के विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में कौन 76वें ग्रैंडमास्टर बन गए है?

(A) राजेंद्र सिंह

(B) प्रेरणा शर्मा

(C) प्रणव आनंद

(D) विनय जैन

Correct Answer : C

Q :  

भारत सरकार ने एक्सआर टेक्नोलॉजी स्टार्टअप के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने के लिए किस कंपनी के साथ सहयोग किया है?

(A) माइक्रोसॉफ्ट

(B) मेटा

(C) गूगल

(D) ट्विटर

Correct Answer : B

Q :  

हर वर्ष विश्व बांस दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

(A) 15 सितंबर

(B) 18 सितंबर

(C) 14 सितंबर

(D) 20 सितंबर

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें