Get Started

करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2024

Last year 146.0K द्रश्य
Q :  

हाल ही में देश में नामीबिया से मंगवाए गए चीतों को किस पार्क में छोड़ा गया है?

(A) सरिस्का नेशनल पार्क

(B) कूनो नेशनल पार्क

(C) लालबाग नेशनल पार्क

(D) शाहबाद नेशनल पार्क

Correct Answer : B

Q :  

पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क कहाँ स्थित है जिसे हाल ही में सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर घोषित किया गया हैं?

(A) तेलंगाना

(B) आसाम

(C) दार्जिलिंग

(D) मणिपुर

Correct Answer : C

Q :  

हाल में किस मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत 87 हजार लोगों द्वारा किए रक्तदान पर नया विश्व रिकॉर्ड बना?

(A) अमित शाह

(B) नरेंद्र मोदी

(C) स्वाति मित्तल

(D) अशोक गहलोत

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी द्वारा राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति का शुभारंभ किया गया इसका मकसद क्या है?

(A) भारत की शिक्षा प्रतिस्पर्द्धा में सुधार

(B) भारत की व्यापार प्रतिस्पर्द्धा में सुधार

(C) भारत की रोजगार प्रतिस्पर्द्धा में सुधार

(D) भारत की स्वास्थ्य प्रतिस्पर्द्धा में सुधार

Correct Answer : B

Q :  

मुंबई इंडियन्स के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ‘एमआई अमीरात’ ने किसको अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है?

(A) रोजर फेडरर

(B) निकिता बोस

(C) जॉन इब्राहिम

(D) शेन बॉन्ड

Correct Answer : D

Q :  

भारत का पहला वन विश्वविद्यालय कहा पर स्थापित किया जाएगा?

(A) आसाम

(B) तेलंगाना

(C) मणिपुर

(D) पंजाब

Correct Answer : B

Q :  

इंटरनेशनल टॉक लाइक ए पायरेट डे’ कब मनाया जाता है?

(A) 21 सितंबर

(B) 20 सितंबर

(C) 22 सितंबर

(D) 19 सितंबर

Correct Answer : D

Q :  

संयुक्त राष्ट्र ने किस क्षेत्र के लिए पहली बार कई-अरब डॉलर की अंतर्राष्ट्रीय वित्त सुविधा (आईएफएफईडी) की शुरूआत की है?

(A) वैश्विक शिक्षा

(B) वैश्विक व्यापार

(C) वैश्विक रोजगार

(D) वैश्विक स्वास्थ्य

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस से संन्यास की घोषणा की है?

(A) निकिता बोस

(B) जॉन इब्राहिम

(C) रोजर फेडरर

(D) मेरी क्रूज

Correct Answer : C

Q :  

अफ्रीका महाद्वीप के माराकोस में 6वीं अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्रि प्रतियोगिता में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता?

(A) राजेंद्र सिंह

(B) प्रणव आनंद

(C) अजीत यादव

(D) प्रेरणा शर्मा

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें