कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए रामकृष्ण मिशन के 'जागृति' कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया?
(A) धर्मेंद्र प्रधान
(B) नितिन गडकरी
(C) पीएम नरेंद्र मोदी
(D) राजनाथ सिंह
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में मध्यप्रदेश के कितने ग्राम का चयन किया गया हैं?
(A) 1070
(B) 1072
(C) 1075
(D) 1074
लस्सा बुखार जिसे पैदा करने वाला वायरस पश्चिम अफ्रीका में पाया जाता है यह बुखार कहा खोजा गया था?
(A) मॉरीसस
(B) जापान
(C) नाइजीरिया
(D) कीनिया
इंस्पायर योजना के तहत कितने भारतीय छात्रों को इंस्पायर अवार्ड से नवाजा गया है?
(A) 54211
(B) 60232
(C) 53,021
(D) 35122
हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब और किसलिए मनाया जाता है?
(A) 20 सितंबर
(B) 21 सितंबर
(C) 13 सितंबर
(D) 15 सितंबर
Q : किस प्रसारण में पहली बार हिन्दी भाषा में कमेंट्री की जाएगी?
(A) वेदना
(B) अपरिचित
(C) लालीगा
(D) उपासना
किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों के लिए ‘ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर वज़ीफ़ा स्कीम’ शुरू की है?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) पंजाब
हाल ही में भारतीय सेना की खड़गा कोर और वायु सेना ने पंजाब में संयुक्त कौनसा अभ्यास किया?
(A) वायु स्ट्राइक
(B) अग्नि स्ट्राइक
(C) गगन स्ट्राइक
(D) वायु स्ट्राइक
निजी क्षेत्र की पोस्ट हार्वेस्ट कृषि प्रबंधन कंपनी नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एनसीएमएल) इंडिया ने किसे हाल ही में एमडी और सीईओ नियुक्त किया?
(A) विक्रम बत्रा
(B) निहाल सिंह
(C) अमित शाह
(D) संजय गुप्ता
अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था ?
(A) बिहार
(B) भारत
(C) असम
(D) गुजरात
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें