Get Started

करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2024

Last year 145.9K Views
Q :  

भारत किस वर्ष G20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा?

(A) 2022

(B) 2024

(C) 2023

(D) 2025

Correct Answer : C

Q :  

किसे अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन अपनी भारतीय इकाई एईबीसी इंडिया का सीईओ नियुक्त किया है?

(A) विक्रम बत्रा

(B) संजय खन्ना

(C) निहाल सिंह

(D) अमित शाह

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में किस मशहूर फ्रांसिसी फिल्म निर्देशक का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया?

(A) जीन ल्यूक गोडार्ड

(B) जोंटी रूट्स

(C) प्रकाश मेहरा

(D) नील ओलोफ

Correct Answer : A

Q :  

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक किस बहुभाषी ऐप के साथ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता किया?

(A) गूगल-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप

(B) माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप

(C) अमेजन-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप

(D) रिलायंस-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप

Correct Answer : B

Q :  

कौनसा राज्य पहली बार दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी करेगा?

(A) मणिपुर

(B) सिक्किम

(C) नागालैंड

(D) असम

Correct Answer : B

Q :  

किस देश ने हाल ही में खुद को परमाणु संपन्न देश घोषित किया है?

(A) जापान

(B) उत्तर कोरिया

(C) भारत

(D) पाकिस्तान

Correct Answer : B

Q :  

नेशनल पीनट डे सितंबर में किस दिन मनाया जाता है?

(A) 15 सितंबर

(B) 13 सितंबर

(C) 20 सितंबर

(D) 21 सितंबर

Correct Answer : B

Q :  

इनक्यूब’ के दूसरे संस्करण में किस इंस्टिट्यूट को सर्वोच्च पुरस्कार मिला?

(A) आईआईटी रुड़की

(B) आईआईटी मद्रास

(C) आईआईटी कानपुर

(D) आईआईटी मद्रास

Correct Answer : B

Q :  

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?

(A) रूस

(B) उज्बेकिस्तान

(C) चीन

(D) ताजिकिस्तान

Correct Answer : B

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण-दक्षिण सहयोग दिवस (International Day for South-South Cooperation) कब मनाया जाता है?

(A) 11 सितंबर

(B) 14 सितंबर

(C) 12 सितंबर

(D) 13 सितंबर

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today