Get Started

करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2024

Last year 145.9K द्रश्य
Q :  

प्रत्येक वर्ष हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 सितम्बर

(B) 15 सितम्बर

(C) 12 सितम्बर

(D) 20 सितम्बर

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा केंद्रीय मंत्रालय राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार (National Metallurgist Award) प्रदान करता है?

(A) इस्पात मंत्रालय

(B) विद्युत मंत्रालय

(C) गृह मंत्रालय

(D) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17ए के किस तीसरे स्टील्थ युद्धपोत को मुंबई में हाल ही में लॉन्च किया गया है?

(A) मिलगिरि

(B) 'तारागिरी'

(C) अग्निपथ

(D) जल प्रवाह

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में किस लंबी कूद एथलीट ने गोल्डन फ्लाई सीरीज़ लिख्टेंश्टाइन एथलेटिक्स मीट में जीत हासिल की?

(A) रुद्रप्रताप

(B) जोंटी रूट्स

(C) जेसविन एल्ड्रिन

(D) कपिल देव

Correct Answer : C

Q :  

भारत के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई 2022 के समय वार्षिक आधार पर कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी?

(A) 2.4 प्रतिशत

(B) 3.5 प्रतिशत

(C) 2 प्रतिशत

(D) 1 प्रतिशत

Correct Answer : A

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 -10 सितंबर से 12 सितंबर

  Q :  

अमेरिका ने F-16 लड़ाकू जेट बेड़े के रखरखाव के ए किस देश को 450 मिलियन अमरीकी डॉलर सहायता की मंजूरी दे दी है?

(A) पाकिस्तान

(B) जापान

(C) रूस

(D) इर्रान

Correct Answer : B

Q :  

किस कंपनी ने हाल ही में फाल्कन 9 रॉकेट लॉन्च किया है?

(A) रिलायंस

(B) अमेजन

(C) फ्लिपकार्ट

(D) स्पेसएक्स

Correct Answer : D

Q :  

किस राज्य में देश का सबसे बड़ा रबर डैम बनाया गया है?

(A) पंजाब

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बिहार

(D) मध्य प्रदेश

Correct Answer : C

Q :  

किस बैंक ने हाल ही में नियामकीय अनुपालन नहीं करने की वजह से तीन बैंक संस्थानों पर जुर्माना लगाया है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) एसबीआई बैंक

(C) आईसीआईसीआई बैंक

(D) देना बैंक

Correct Answer : A

Q :  

“द हीरो ऑफ टाइगर हिल: ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए परम वीर”, शीर्षक वाली पुस्तक किसे द्वारा लिखित पुस्तक है?

(A) लखन सिंह

(B) सूबेदार मेजर यादव

(C) रोहिताश शर्मा

(D) तपेश जादौन

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें