हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित 28 फुट ऊंची किस नेता की प्रतिमा इंडिया गेट के समीप स्थापित की गई है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) भगत सिंह
किस कंपनी ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के लिए स्वदेशी एलपीजी सिलेंडर वाहक पोत का शुभारंभ किया?
(A) महाराष्ट्र शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल)
(B) केरल शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल)
(C) कर्नाटक शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल)
(D) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल)
वेन दा हार्ट स्पीक्स’ पुस्तक किसने द्वारा लिखित है जिसका हाल ही में का रिष्ठ राजनेता डा. कर्ण सिंह विमोचन किया?
(A) नवीन मेहरा
(B) राजेंद्र सिंह
(C) डा. उपेंद्र कॉल
(D) मोहक वर्मा
किस राज्य में 10 अगस्त को निकाली गयी तिरंगा यात्रा में 1008 फ़ीट तीन इंच लंबे तिरंगे को वर्ल्ड वाइड बुक आफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्रा प्रदेश
किस देश ने हाल ही में सूंघने वाली कोरोना वेक्सीन को मंजूरी दी है?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) अफ्रीका
शिक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 के विजेताओं को कितने रुपए का पुरस्कार मिलेगा?
(A) 02 लाख
(B) 01 लाख
(C) 03 लाख
(D) 04 लाख
किसे हाल ही बलूचिस्तान सरकार ने नसीराबाद जिले में पहली महिला उपायुक्त नियुक्त किया है?
(A) सरला शर्मा
(B) आयशा जेहरी
(C) विकास शर्मा
(D) सोनिया दीक्षित
विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस सितम्बर में कब मनाया जाता है ?
(A) 28 सितम्बर
(B) 18 सितम्बर
(C) 08 सितम्बर
(D) 10 सितम्बर
हाल ही किसे लोकनायक फाउंडेशन (18वें लोकनायक फाउंडेशन पुरस्कार) के वार्षिक साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) तनिकेला भरणी
(B) आयशा जेहरी
(C) सरला शर्मा
(D) विकास शर्मा
जन औषधि दिवस (Jan Aushadhi Diwas) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 12 जनवरी
(B) 10 अगस्त
(C) 18 दिसंबर
(D) 07 मार्च
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें