किस राज्य ने मिशन इन्द्रधनुष (Mission Indradhanush) में पहला स्थान हासिल किया है?
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) असम
(D) ओडिशा
दलित बंधु योजना (Dalit Bandhu Scheme) किस राज्य सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है?
(A) तेलंगाना
(B) पंजाब
(C) कर्नाटक
(D) केरल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जल्द ही कौनसा अभियान जारी करेंगी, जिसका उद्देश्य साल 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन करना है?
(A) प्रधानमंत्री हैजा मुक्त भारत अभियान
(B) प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान
(C) प्रधानमंत्री कैंसर मुक्त भारत अभियान
(D) प्रधानमंत्री कोवीड मुक्त भारत अभियान
हाल ही में भारत, ब्रिटेन ने कितने देशों के लिए साइबर हमले से निपटने के लिए ‘रैंसमवेयर सुरक्षा अभ्यास’ कराया?
(A) 22 देशों
(B) 25 देशों
(C) 26 देशों
(D) 16 देशों
एक्सिस बैंक ने हाल ही में किस ब्रान्चलेस बैंकिंग और डिजिटल सेवा नेटवर्क के साथ साझेदारी की है?
(A) पेनियरबाय
(B) अमेजन
(C) फ्लिपकार्ट
(D) गूगल
Q : कौन ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी है
(A) लिज़ ट्रस
(B) लीजा सिंह
(C) मोनालिसा
(D) डोनाल्ड ट्रम्प
आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड किस अभिनेता को अपने टूथ पेस्ट ब्रांड डाबर रैड पेस्ट का नया ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है ?
(A) सलमान खान
(B) अमिताभ बच्चन
(C) शाहरुख़ खान
(D) अक्षय खन्ना
भारत में किस जगह देश का पहला ‘नाइट स्काई सैंक्चुअरी’ स्थापित किया जाएगा?
(A) मनाली
(B) लद्दाख
(C) कसोल
(D) मसूरी
‘ग्रामीण पिछवाड़े सुअर पालन योजना’ किस राज्य में शुरू की गई है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मणिपुर
(C) मेघालय
(D) नागालैंड
बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाल ही में को पिरोजपुर के बैकुटिया में किस नदी पर बने बंगलादेश-चीन मैत्री पुल का उद्धाटन किया है ?
(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) बनास नदी
(D) काचा नदी
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें