Get Started

Daily GK Current Affairs Questions 2020 - August 15

4 years ago 2.4K द्रश्य
Q :  

श्रीलंका के नए विदेश मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) दिनेश गुणवर्धने

(B) संदीप सिंह

(C) राजेश शर्मा

(D) विक्रम सिंह

Correct Answer : A

Q :  

किस विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है?

(A) राजस्थान

(B) ओड़ीशा

(C) पंजाब

(D) नागालैंड विधानसभा

Correct Answer : D

Q :  

रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनका नाम क्या है?

(A) विक्रम सिंह

(B) नृत्य गोपाल दास

(C) राजेश शर्मा

(D) संदीप सिंह

Correct Answer : B

Q :  

किस राज्य की मेट्रो डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के प्रयोग करने के लिए अपने सिस्टम को किसमें अपग्रेड करने वाली है?

(A) जयपुर मेट्रो

(B) मद्रास मेट्रो

(C) दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी)

(D) मुंबई मेट्रो

Correct Answer : C

Q :  

देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड कितने केस सामने आये हैं?

(A) 56,999 (942 मौत)

(B) 86,999 (942 मौत)

(C) 16,999 (942 मौत)

(D) 66,999 (942 मौत)

Correct Answer : D

Q :  

रिलायंस फाऊंडेशन की चेयरपर्सन नीता अम्बानी और अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रम्प ने भारत में किसके खिलाफ लड़ने की घोषणा है?

(A) आरोग्य सेतु

(B) कोविड एप

(C) डिजिटल जेंडर डिवाइड

(D) कोरोना एप

Correct Answer : C

Q :  

हिन्दू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ था ?

(A) 2018

(B) 2007

(C) 2005

(D) 2019

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें