Get Started

Daily GK Current Affairs Questions 2020 - August 15

5 years ago 3.3K द्रश्य
Q :  

बीसीसीआई द्वारा ईसीबी को आईपीएल सीज़न 13 के आयोजन कि मंज़ूरी कब दी गयी ?

(A) 8 अगस्त 2020

(B) 10 अगस्त 2020

(C) 11 अगस्त 2020

(D) 6 अगस्त

Correct Answer : C

Q :  

कोरोना महामारी के मद्देनज़र 2021 में आयोजित होने वाले महिला विश्वकप टूर्नामेंट को कब तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ?

(A) नवम्बर 2021

(B) सितम्बर-अक्टूबर 2023

(C) जनवरी 2022

(D) फरबरी-मार्च 2022

Correct Answer : D

Q :  

दवा कंपनी जायडस कैडिला ने कोविड-19 के लिए किस दवा को भारतीय बाजार में पेश किया है?

(A) सीरम

(B) रेमडेक

(C) सीपला

(D) जेड

Correct Answer : B

Q :  

न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने किसे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में दोषी करार दिया है?

(A) राजेश शर्मा

(B) वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण

(C) विक्रम सिंह

(D) संदीप सिंह

Correct Answer : B

Q :  

किन दो देशों ने अपनी दुश्मनी को ख़त्म करके 49 साल बाद शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

(A) जापान

(B) भारत

(C) यूएई एवं इजराइल

(D) पाकिस्तान

Correct Answer : C

Q :  

गाजियाबाद के किस पूर्व सांसद का कोरोना के कारण निधन हो गया है?

(A) सुरेंद्र गोयल

(B) राजेश शर्मा

(C) विक्रम सिंह

(D) संदीप सिंह

Correct Answer : A

Q :  

सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के बाद बेचे गए किन वाहनों के सशर्त पंजीकरण को मंजूरी दे दी है?

(A) बीएस-6

(B) बीएस-8

(C) बीएस-4

(D) बीएस-3

Correct Answer : C

  

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें