Get Started

आसान एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - सितंबर 23

3 years ago 2.6K द्रश्य
Q :  

रोहतांग सुरंग का नाम किस प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) राजीव गांधी

(C) अटल बिहारी वाजपेयी

(D) इन्दिरा गांधी

Correct Answer : C

Q :  

धर्म या विश्वास के आधार पर हिंसा के शिकार लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 20 अगस्त

(B) 22 अगस्त

(C) 21 अगस्त

(D) 23 अगस्त

Correct Answer : B

Q :  

उर्जा मंत्रालय द्वारा उर्जा उत्पादक कंपनियों और ट्रांसमिशन कंपनियों को दी गयी सलाह के मुताबिक लेट पेमेंट सरचार्ज की सीमा क्या है?

(A) 22%

(B) 52%

(C) 12%

(D) 42%

Correct Answer : C

Q :  

विश्व बम्बू दिवस का ग्यारहवां संस्करण कब मनाया गया?

(A) 15 सितंबर 2020

(B) 19 सितंबर 2020

(C) 18 सितंबर 2020

(D) 20 सितंबर 2020

Correct Answer : C

Q :  

विश्व जल निगरानी दिवस 2020 का थीम क्या रखा गया था?

(A) सेव वाटर

(B) वाटर कंज़रवेशन

(C) ग्लोबल वाटर कंज़रवेशन

(D) सॉल्व वाटर

Correct Answer : D

Q :  

ग्लोबल स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 में किस शहर ने पहला स्थान प्राप्त किया है?

(A) सिंगापुर

(B) न्यूयॉर्क

(C) बैंगलोर

(D) दिल्ली

Correct Answer : A

Q :  

एसडीजी 2020 के क्लास ऑफ यंग लीडर्स हेतु किस भारतीय को चयनित किया गया है?

(A) उदित कांबले

(B) रितिक गर्ग

(C) श्रीपद अय्यर

(D) उदित सिंघल

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें