Get Started

आसान एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - सितंबर 23

5 years ago 3.7K द्रश्य
Q :  

यूपी कोविड पोर्टल का लोकार्पण किनके द्वारा किया गया?

(A) केशव प्रसाद मौर्य

(B) योगी आदित्यनाथ

(C) राजनाथ सिंह

(D) रविशंकर प्रसाद

Correct Answer : B

Q :  

कृषि भवन, जिसने हाल ही में ग्लोबल आर्किटेक्चर एंड डिज़ाइन अवार्ड जीता है, किस राज्य में स्थित है?

(A) आसाम

(B) महाराष्ट्र

(C) ओडिशा

(D) मेघालय

Correct Answer : C

Q :  

किस पर्वतारोही को ‘स्नो लेपर्ड’ के नाम से जाना जाता है?

(A) वेसना वाजी

(B) आंग रीता शेरपा

(C) रोहित शोरया

(D) मोहन पंजाबी

Correct Answer : B

Q :  

दुनिया में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला Covid-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एप्लीकेशन कौन सा है?

(A) आरोग्य सेतु

(B) कोविड एप

(C) कोरोना एप

(D) स्वस्थ्य एप

Correct Answer : A

Q :  

मनिका बत्रा, जिन्हें खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, किस खेल से जुड़ी हैं?

(A) टेबल टेनिस

(B) फुटबाल

(C) क्रिकेट

(D) चेस

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय स्टेट बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राजेश भाटिया

(B) अश्वनी भाटिया

(C) रोहित शर्मा

(D) मोहित ढींगरा

Correct Answer : B

Q :  

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या है?

(A) मोहन प्रकाश

(B) जस्टिस रूथ बदर गिंस्बर्ग

(C) प्रकाश शर्मा

(D) देवेश माथुर

Correct Answer : B

     

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें