राजस्थान पुलिस प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जनरल अवेयरनेस प्रश्नों का जानना बहुत आवश्यक है, जो न केवल लिखित परीक्षा में जीके प्रश्न-उत्तर को हल करने में तथा इंटरव्यू को क्रैक करने में भी जरुरी है। यहां राजस्थान SI प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य जागरूकता प्रश्न-उत्तर का एक ब्लॉग है, जिनका प्रतिदिन अभ्यास करके छात्र परीक्षा में आसानी सेअच्छा स्कोर बना सकते हैं। इस ब्लॉग में आपकी सहायता के लिए वे सभी महत्वपूर्ण जनरल अवेयरनेस प्रश्न दिये गए हैं, जो आगामी पुलिस परीक्षाओं में पूछे जाने की पूरी संभावना रखते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : मुख्यमंत्री द्वारा 'राजस्थान जन—आधार योजना,2019' का शुभारम्भ कब किया गया?
(A) 1 दिसम्बर 2019
(B) 1 सितम्बर 2019
(C) 18 दिसम्बर,2019
(D) कोई नहीं
राजस्थान में 'जन सूचना पोर्टल ' की शुरूआत कब की गई?
(A) 13 अगस्त,2018
(B) 1 सितम्बर 2018
(C) 13 सितम्बर 2019
(D) कोई नहीं
राज्य सरकार द्वारा नवीनतम सौर ऊर्जा नीति का गठन कब किया है?
(A) 2019
(B) 2015
(C) 2018
(D) 2011
पशु—पक्षियों को महत्व देने वाले 'स्कूल आॅफ पेंटिग' का नाम है
(A) बूँदी शैली
(B) कोटा शैली
(C) नाथद्वारा शैली
(D) अलवर शैली
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?
(A) भरतपुर
(B) सिरोही
(C) धौलपुर
(D) जैसलमेर
निम्न में से कौनसे उत्सव का आयोजन बूंदी में होता हैं ?
(A) ग्रीष्मोत्सव
(B) गणगौर
(C) कजली तीजोत्सव
(D) वैलून उत्सव
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें