वह छोटी से छोटी कौन - सी संख्या है जो पूर्ण हो तथा 10,12,15 और 18 से भी विभाज्य हो?
(A) 3600
(B) 2500
(C) 1600
(D) 900
तीन घंटियाँ क्रमशः 36 सेकण्ड और 40 सेकण्ड और 48 सेकण्ड के अन्तराल पर बिजती है। वे किसी विशिष्ट समय पर एक साथ बजना शुरू होती है। वे कितने समय अन्तराल बाद एक साथ बजेंगी ?
(A) 6 मिनट
(B) 12 मिनट
(C) 18 मिनट
(D) 24 मिनट
दो संख्याओं a और b के HCF का LCM से अनुपात 1 : 30 है और HCF और LCM के बीच अंतर 493 है। a और b के जोड़ों की संभावित संख्या ज्ञात करें।
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D) 4
महत्तम और लघुत्तम अभाज्य संख्याएँ जो 100 से कम हों, के बीच का अन्तर क्या होगा?
(A) 95
(B) 96
(C) 97
(D) 94
पांच अंकों वाली वह लघुत्तम संख्या बताइए जो 12, 18 और 21 से विभाज्य हो।
(A) 10080
(B) 30256
(C) 10224
(D) 50321
यदि दो संख्याओं 1728 तथा K का लघुत्तम समापवर्त्य 5184 है , तो K के कितने मान संभव हैं ?
(A) 6
(B) 7
(C) 11
(D) 8
दो संख्याओं का अनुपात 3 : 4 है और उनका एचसीएफ 5 है। उनका एलसीएम है:
(A) 15
(B) 12
(C) 10
(D) 60
छात्रों की अधिकतम संख्या ज्ञात करें जिनके बीच 1001 कलम तथा 910 पेंसिलो को इस तरह बाँटा जाता है कि प्रत्येक छात्र को बराबर संख्या में कलम तथा बराबर संख्या में पेंसिल प्राप्त होता है ।
(A) 91
(B) 910
(C) 1001
(D) 1911
दो संख्याएँ 3 : 4 के अनुपात में हैं। यदि उनका लघुत्तम समापवर्त्य 240 है, तो दो संख्याओं में से छोटी संख्या है
(A) 60
(B) 50
(C) 100
(D) 80
23 का न्यूनतम गुणक ज्ञात करें, जिससे 18, 21 तथा 24 से भाग देने पर क्रमशः 7, 10 तथा 13 शेष बचें ?
(A) 3013
(B) 3024
(C) 3002
(D) 3036
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें