Get Started

बैंक परीक्षा के लिए HCF और LCM प्रश्न

2 years ago 3.8K द्रश्य
Q :  

वह छोटी से छोटी कौन - सी संख्या है जो पूर्ण हो तथा 10,12,15 और 18 से भी विभाज्य हो?

(A) 3600

(B) 2500

(C) 1600

(D) 900

Correct Answer : D

Q :  

तीन घंटियाँ क्रमशः 36 सेकण्ड और 40 सेकण्ड और 48 सेकण्ड के अन्तराल पर बिजती है। वे किसी विशिष्ट समय पर एक साथ बजना शुरू होती है। वे कितने समय अन्तराल बाद एक साथ बजेंगी ?

(A) 6 मिनट

(B) 12 मिनट

(C) 18 मिनट

(D) 24 मिनट

Correct Answer : B

Q :  

दो संख्याओं a और b के HCF का LCM से अनुपात 1 : 30 है और HCF और LCM के बीच अंतर 493 है। a और b के जोड़ों की संभावित संख्या ज्ञात करें।

(A) 1

(B) 2

(C) 5

(D) 4

Correct Answer : D

Q :  

महत्तम और लघुत्तम अभाज्य संख्याएँ जो 100 से कम हों, के बीच का अन्तर क्या होगा?

(A) 95

(B) 96

(C) 97

(D) 94

Correct Answer : A

Q :  

पांच अंकों वाली वह लघुत्तम संख्या बताइए जो 12, 18 और 21 से विभाज्य हो।

(A) 10080

(B) 30256

(C) 10224

(D) 50321

Correct Answer : A

Q :  

यदि दो संख्याओं 1728 तथा K का लघुत्तम समापवर्त्य 5184 है , तो K के कितने मान संभव हैं ?

(A) 6

(B) 7

(C) 11

(D) 8

Correct Answer : B

Q :  

दो संख्याओं का अनुपात 3 : 4 है और उनका एचसीएफ 5 है। उनका एलसीएम है:

(A) 15

(B) 12

(C) 10

(D) 60

Correct Answer : D

Q :  

छात्रों की अधिकतम संख्या ज्ञात करें जिनके बीच 1001 कलम तथा 910 पेंसिलो को इस तरह बाँटा जाता है कि प्रत्येक छात्र को बराबर संख्या में कलम तथा बराबर संख्या में पेंसिल प्राप्त होता है । 

(A) 91

(B) 910

(C) 1001

(D) 1911

Correct Answer : A

Q :  

दो संख्याएँ 3 : 4 के अनुपात में हैं। यदि उनका लघुत्तम समापवर्त्य 240 है, तो दो संख्याओं में से छोटी संख्या है

(A) 60

(B) 50

(C) 100

(D) 80

Correct Answer : A

Q :  

23 का न्यूनतम गुणक ज्ञात करें, जिससे 18, 21 तथा 24 से भाग देने पर क्रमशः 7, 10 तथा 13 शेष बचें ?

(A) 3013

(B) 3024

(C) 3002

(D) 3036

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें