Get Started

IBPS SO भर्ती 2021 - 647 विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू!!

3 years ago 1.8K द्रश्य

प्रिय उम्मीदवारों,

अगर आप बैंक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने लॉ ऑफिसर, IT ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, ह्यूमन रिसोर्स/पर्सनल ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर और अन्य के कुल 647 खाली पदों हेतु 11 सरकारी बैंकों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

IBPS SO (CRP SPL-X) भर्ती 2021 - 647 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आज से यानि 02 नवंबर से शुरु हो गये हैं। 

  • भर्ती हेतु चयन ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मेन्स) के आधार पर किया जाएगा।

टेंटेटिव डेट-

IBPS SO 2020 अधिसूचना जारी होने की तिथि

01 नवंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन की तिथि

02 नवंबर से 23 नवंबर 2020

आवेदन शुल्क का भुगतान  करने की तिथिं

02 नवंबर से 23 नवंबर 2020

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें - प्रारंभिक

दिसंबर 2020

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि

26 दिसंबर और 27 दिसंबर 2020

ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट - प्रारंभिक

जनवरी 2021

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें - मेंस

जनवरी 2021

मेंस परीक्षा की तिथि

24 जनवरी 2021

ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट - मेंस

फरवरी 2021

इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें

फरवरी 2021

इंटरव्यू का आयोजन

फरवरी 2021

प्रोविजनल अलॉटमेंट

अप्रैल 2021

नोट - उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से विवरण और अपडेट के लिए अधिकृत आईबीपीएस वेबसाइट www.ibps.in पर संपर्क बनाए रखें।

आवश्यक पात्रता मापदंड

रिक्ति हेतु अन्य विस्तृत जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, फीस एवं चयन प्रक्रिया आदि का विवरण नीचे दिया जा रहा है -

पद का नाम

रिक्तियां

योग्यता

आयु सीमा (1 नवंबर 2020 तक)

IT ऑफिसर (स्केल- I)

20

इंजीनियरिंग डिग्री, कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ बैचलर डिग्री, B लेवल सर्टिफिकेट और मास्टर डिग्री।

20 से 30 साल

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल- I)

485

एग्रीकल्चर के साथ इंजीनियरिंग में और संबंधित विषय में बैचलर डिग्री

राजभाषा ऑफिसर (स्केल- I)

25

एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री, डिग्री स्तर के विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी के साथ संस्कृत में मास्टर डिग्री।

लॉ ऑफिसर (स्केल- I)

50

लॉ में बैचलर डिग्री 3 वर्ष या 5 वर्ष, बार काउंसिल के साथ दाखिला

ह्यूमन रिसोर्स/पर्सनल ऑफिसर (स्केल I)

07

मास्टर डिग्री / पर्सनल मैनेजमेंट में PG डिप्लोमा / औद्योगिक संबंध / HR / HRD/ सोशल वर्क /लेबर लॉ.

मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I)

60

मास्टर डिग्री/ मार्केटिंग में PG डिप्लोमा/ PGDBA / PGDBM/ PGPM/ PGDM

कुल पद

647

नोट – भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।

ऊपरी आयु सीमा में छूट -

  • एससी / एसटी - 5 वर्ष
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉनक्रीसी लेयर्स) - 3 वर्ष
  • विकलांग व्यक्ति - 10 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक - 5 साल
  • 1984 के दंगों से प्रभावित व्यक्ति - 5 वर्ष

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवार को तीन चरणों की चयन प्रक्रिया(CRP - ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न ) से होकर गुजरना होगा।

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मेंस परीक्षा
  3. इंटरव्यू

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए नोटिफिकेशन लिंक को देंखे।

1. प्रारंभिक परीक्षा -

लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी के पद के लिए

टेस्ट का नाम

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा का माध्यम

समय अवधि

अंग्रेज़ी भाषा

50

25

अंग्रेज़ी

40 मिनट

रीजनिंग

50

50

अंग्रेज़ी और हिंदी

40 मिनट

बैंकिंग उद्योग के लिए विशेष संदर्भ के साथ सामान्य जागरूकता

50

50

अंग्रेज़ी और हिंदी

40 मिनट

कुल

150

125



IT ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, ह्यूमन रिसोर्स/पर्सनल ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए

टेस्ट का नाम

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा का माध्यम

समय अवधि

अंग्रेज़ी भाषा

50

25

अंग्रेज़ी

40 मिनट

रीजनिंग

50

50

अंग्रेज़ी और हिंदी

40 मिनट

क्वानटेटिव एप्टीट्यूड

50

50

अंग्रेज़ी और हिंदी

40 मिनट

कुल

150

125



·उम्मीदवारों को IBPS द्वारा तय किए जाने वाले न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करके तीनों टेस्टों में से प्रत्येक में उत्तीर्ण होना है।

·आवश्यकताओं के आधार पर IBPS द्वारा तय की गई प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवारों की पर्याप्त संख्या को ऑनलाइन मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

2. मेंस परीक्षा -

लॉ ऑफिसर, IT ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, ह्यूमन रिसोर्स/पर्सनल ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए

टेस्ट का नाम

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा का माध्यम

समय अवधि

प्रोफेशनल नॉलेज

60

60

अंग्रेज़ी और हिंदी

45 मिनट

राजभाषा अधिकारी के पद के लिए

टेस्ट का नाम

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा का माध्यम

समय अवधि

प्रोफेशनल नॉलेज (ऑब्जेक्टिव)

45

60

अंग्रेज़ी और हिंदी

30 मिनट

प्रोफेशनल नॉलेज (डिस्क्रटिव)

2

अंग्रेज़ी और हिंदी

30 मिनट

  • IBPS परीक्षा की संरचना को संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है जिसे इसकी वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
  • परीक्षा से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी एक सूचना हैंडआउट में दी जाएगी, जो उम्मीदवारों को अधिकृत आईबीपीएस वेबसाइट www.ibps.in से कॉल लेटर के साथ डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
  • गलत उत्तर के लिए दंड (दोनों के लिए लागू - ऑनलाइन प्रारंभिक और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा) प्रत्येक प्रश्न के लिए जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा एक गलत उत्तर दिया गया है, उस प्रश्न के लिए दिए गए अंकों में से एक चौथाई या 0.25 सही अंक पर पहुंचने के लिए दंड के रूप में काट लिया जाएगा।

3. इंटरव्यू -

  • जिन उम्मीदवारों को CRP SPL-X के लिए ऑनलाइन मेंस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें बाद में प्रतिभागी संगठनों द्वारा आयोजित इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 
  • इंटरव्यू चयनित केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।
  • इंटरव्यू के लिए आवंटित कुल अंक 100 है। इंटरव्यू में न्यूनतम योग्यता अंक 40% (SC / ST / OBC / PWBD उम्मीदवारों के लिए 35%) से कम नहीं होंगे। 
  • ऑनलाइन मेंस परीक्षा और इंटरव्यू का भारांक (अनुपात) क्रमशः 80:20 होगा। 

आवेदन शुल्क:

आवेदन फीस श्रेणियों के अनुसार भिन्न-भिन्न है -

श्रेणी

फीस

जनरल/OBC के लिए

850/-

SC/ST/PWD के लिए

175/-

भुगतान माध्यम

ऑनलाइन मोड / ई-चालान मोड

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान के अप्लीकेशन पोर्टल पर नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से विजिट कर सकते हैं। 
  • आवेदन से पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी भरनी होगी। 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवंटित पंजीकरण संख्या और दर्ज किये गये पासवर्ड की मदद के लॉगिन करके उम्मीदवार अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन आवेदन

रजिस्ट्रेशन  I लॉगइन

अधिसूचना

यहां क्लिक करें

अधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

जो उम्मीदवार बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाकर अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें IBPS SO भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हमने भर्ती के लिए सभी आवश्यक विवरण जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आदि प्रदान किए हैं। आगे के प्रश्नों के लिए, हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें